तपती गर्मी में सूखे कंठ कि प्यास बुझाने की शीतल जल की व्यवस्था*

Breaking Ticker

तपती गर्मी में सूखे कंठ कि प्यास बुझाने की शीतल जल की व्यवस्था*

 *तपती गर्मी में सूखे कंठ कि प्यास बुझाने की शीतल जल की  व्यवस्था*

*स्व कनकमलजी पटवा की स्म्रति में प्रदीप पटवा मित्र मंडल ने प्रतिवर्षनुसार लगाया प्याऊ*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। पेटलावद नगर सदैव हर क्षेत्र में जिले में अग्रणी रहता है और यहां के रहवासी भी हमेशा सामाजिक धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहते है तथा परोपकार, व दुसरो के सहयोग करने वाले नर सेवा ही नारायण सेवा के जज्बे तथा हर दुःख-सुख में एकता का भाव रहवासियों के बीच देखने को मिलता है।


*कनकमल पटवा की स्म्रति में प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ किया*

इसी क्रम में प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी प्रदीप पटवा मित्र मंडल के द्वारा स्वर्गीय कनकमलजी पटवा की स्मृति में स्थानीय पुराना बस स्टैंड पर गुरुवार को सुबह शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ नगर के प्रतिष्ठित भाजपा नेता अनोखीलाल मेहता, नरेन्द्र बाउजी, प्रदीप पटवा के द्वारा फीता काटकर किया गया, जिसका संचालन प्रदीप पटवा मित्र मंडल के द्वारा किया जाएगा।


*गर्मी में सूखे कंठ को मिले शीतल जल*


गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रो से आये लोगों के सूखे कंठ को अमृत मय ठंडे पेयजल की व्यवस्था हेतू शुरू किए प्याऊ पर मित्र मंडल के साथियों ने बताया कि हमारा यही कोशिश रहेंगी कि यहां अधिक से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल सके।

*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*


इस अवसर संतोष मेहता, लोकेश भंडारी, दिलीप पटवा, लोकेश जैन, पप्पू भट्ट, मणिलाल मोनन्त, बाबू काग सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"