*सूर्यमुखी शत्रुहन्ता हनुमानगढ़धाम पर स्व दिलीपसिंह भुरीया के नाम से समित्ति विकसित करेगी उद्यान*
*केबिनेट मंत्री निर्मला भुरीया व पूज्य संत प्रणवानन्द जी ने किया फोल्डर विमोचन*
*आओ पूर्वजो की याद में एक पेड़ लगाए*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। हनुमानगढ़ ग्राम रूपगड़ में स्थापित भगवान श्री बजरंगबली का अतिप्राचीन पूर्वमुखी हनुमान मन्दिर जिसे अब सूर्यमुखी शत्रुहन्ता हनुमानगड़ धाम मन्दिर के रूप में पहचाना जाता है। यह मन्दिर ,भक्तो की आस्था का प्रतिक हे। यहाँ प्रतिदिन पूजन आरती हेतु दूरदराज से भक्त आते है,वही प्रत्येक शनिवार मंगलवार को विशेष पूजा, पाठ श्रंगार ओर महाआरती पण्डित मनमीत शुक्ला द्वारा कि जाती है।
*नव निर्माण उपरांत हुआ है भव्य आयोजन*
उक्त मन्दिर पर जनसहयोग से नवनिर्माण किया गया है और गत हनुमान जयन्ति पर भव्य हनुनान प्रकटोत्सव का त्रिदिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ है।
*समित्ति विक्सीत करेगी उद्यान, स्व भुरीया के नाम से पहचाना जाएगा*
उक्त सूर्यमुखी शत्रुहन्ता हनुमान धाम समित्ति के द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के लिये आगामी 05 जुलाई 25 को *आओ पूर्वजो कि याद में एक पेड़ लगाये*
के तहत 1100 नीम के पौधे लगाने का भव्य व सुंदर आयोजन करते हुए उद्यान बनाने के निमित होने जा रहा है ।उक्त उद्यान का नाम जिले सहित देश के वरीष्ट कद्दावर नेता स्व दिलीपसिंह भुरीया के नान पर किया जाएगा ।
*केबिनेट मंत्री निर्मला भुरीया व संत प्रणवानंद ने किया फोल्डर विमोचन*
इस आयोजन के निमित आज 02 मई को समित्ति के सदस्यों के द्वारा केबिनेट मंत्री निर्मला भुरीया व पूज्य संत श्री प्रणवानन्द के करकमलों से फोल्डर का विमोचन किया गया। फोल्डर विमोचन के समय नप अध्य्क्ष ललिता योगेश गामड़,उपाध्यक्ष किरण संजय कहार, ब्राह्मण समाज के अध्य्क्ष मनोज जानी, मण्डल अध्य्क्ष संजय कहार ,विधानसभा सयोजक हेमंत भट्ट,पिछड़ा मोर्चा जिला अध्य्क्ष सोनू विश्वकर्मा कि गरिमामयी उपस्थिति में उक्त फोल्डर का विमोचन किया गया।