राजस्व ओर पुलिस की टिंम ने ग्राम बड़ी देहन्दी की 30 बीघा भूमि का कब्जा दिलाया रिसीवर मनोज पुरौहित को*

Breaking Ticker

राजस्व ओर पुलिस की टिंम ने ग्राम बड़ी देहन्दी की 30 बीघा भूमि का कब्जा दिलाया रिसीवर मनोज पुरौहित को*

 *जज एस एल  भगोरा के  ऐतिहासिक निर्णय ओर कार्यवाही ने रचा इतिहास, आम जन का  न्यायव्यव्स्था में बड़ा विश्वास*

 *राजस्व ओर पुलिस की टिंम ने ग्राम बड़ी देहन्दी  की 30 बीघा भूमि का कब्जा दिलाया रिसीवर मनोज पुरौहित को*

*एडवोकेट राहिल रजा मंसूरी ने दिलवाई  जीत*पहली  बार क्षेत्र के इतिहास में कोई एडवोकेट बना  रिसीवर   कोर्ट ने  एडवोकेट   मनोज पुरौहित को बनाया रिसीवर*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। हमारे देश मे कानून और न्याय व्यवस्था पर देशवासियों को पूरा भरोसा है । और देश की न्यायालय ने   क़ई बार ऐसे निर्णय दिए है  जो  स्वर्णीम अक्षरों से लिखे जाते है ।जो अपने आपमे मिल का  पथर साबित होते  है।

*जज भगोरा ने 36 साल पुराने मामले में  करवाया निर्णय का पालन*


 ऐसा ही एक निर्णय पेटलावद सिविल न्यायालय से आया है जिसमे सिविल जज वर्ग-1 सोहनलाल भगोरा सा द्वारा पेटलावद न्यायालय में चल रहे 36 साल पुराने वर्ष 1988 से चल रहे जमीन विवाद में वादी प्रतिवादी के बीच चल रहे विवाद के निपटारे के लिये ग्राम देहन्दी कि  5.09 हेक्टेयर लगभग 30 बीघा भूमि का कब्जा न्यायाल य के ओर से नियुक्त   रिसीवर पेटलावद के जाने माने अधिवक्ता मनोज पुरौहित के दिये का आदेश जारी किया ।

*ये है मामला*

 दरअसल पेटलावद सिविल कोर्ट में ग्राम बडी देहन्दी  पहन 09 के कुल सर्वे न 12 कुल रकबा 5.09 हेक्टेयर भूमि को लेकर वर्ष 1988 से चल रहे  सिविल वाद केस न 16/A/1988-2013  कम्लाबाई विरुद्ध मोतिदास चल रहा था।  उक्त भूमि जो कि तत्समय देहन्दी के श्रीराममंदिर के अधीन होकर उक्त भूमि को लेकर था।


*2001 में हुई थी डिक्रि ओर निर्णय*

इस भूमि को लेकर दिनांक 30/06/2001 में  निर्णय ओर डिग्री  ओर जयपत्र पारित करते हुए कम्लाबाई बेवा मोतिदास ,रमेशचन्द्र पिता तोलारामदास बैरागी निवासी देहन्दी  आदि के पक्ष में निर्णय देते  हुए विपक्षी  शभुदास पिता मोतिदास ,सम्पतबाबाई,

मनोहरदास बैरागी आदि से भूमि का कब्जा लेने और 1/2 अंश  के आधार पर राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज किये जाने का आदेश पारित हुआ था ।

उक्त आदेश के   विरुद्ध विपक्षी ने उच्च न्यायालय  इंदौर ओर ततपश्चात  सर्वोच्च न्यायालय दिलली  तक चुनोति दी थी लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने भी सिविल कोर्ट पेटलावद के निर्णय को सही मान्य कर  विपक्षी शम्भूदास की  अपील ओर  पिटीशन निरस्त की थी।

*निर्णय के पालन मे आई क़ई बाधाओं को दूर किया डिक्रिधारी के  एडवोकेट मंसूरी ने*

इसी निर्णय के परिपालन मे लगातार क़ई सालों तक  कानूनी कार्यवाहियां, दांवपेच ओर पिटीशन वर्ष 2023 तक चलाते हुए  विपक्षी शम्भूदास बैरागी के द्वारा निर्णय के परिपालन में  रुकावट लाता रहा ।लेकिन सभी बाधाओं को अपनी कानूनी दलीलो एडवोकेट राहिल रजा मंसूरी ने दूर करते हुए डिक्रिधारी के पक्ष में लंबी लड़ाई लड़ी ओर मामले को इस मुकाम तक पहुचाया। 

*क़ई दौर से गुजरा मामला*

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 1988 से चल रहे इस मुकदमे को दायर करने वाले वादी प्रतिवादी का निधन हो चुका है और उनके वारिस लड़ाई को लड़ रहे है , इस दौरान क़ई कोर्टो ओर में क़ई न्यायाधीशगणों ने इस मामले की सुनवाई की है।


*रिसीवर नियुक्त कर प्रशाशन को जारी किया था आदेश*

 लेकिन अंततः डिक्रिधारी रमेशचन्द्र पिता तोलारामदास ओर हितेश बैरागी कि ओर से पैरवी कर रहे पेटलावद क्षेत्र जानेमाने विद्वान अधिवक्ता राहिल रजा मंसूरी की लंबी  कानूनी लड़ाई ओर दलीलों के आधार पर जज सोहनलाल भगोरा ने केस न Ex/72/2016  मे सारगर्भित निर्णय ओर डिक्रिधारी के uपक्ष में हुई डिक्री के पालन के लिये दिनांक 23/06/2024 को एडवोकेट मनोज पुरौहित को उक्त भूमि का रिसीवर नियुक्त किये जाने का आदेश जारी करते हुए  कलेक्टर झाबुआ, एसडीएम पेटलावद, ओर तहसीलदार पेटलावद को पत्र और आदेश जारी करते हुए भूमि का कब्जा रिसीवर को दिलवाए जाने  के लिए पत्र जारी किया था।

*राजस्व टिंम ने पुलिस सुरक्षा में दिलवाया रिसीवर को कब्जा*

इसी आदेश 23/06/24 के परिपालन में मंगलवार 23 जुलाई को  पेटलावद तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल, राजस्व निरीक्षक रवि नरगेश, हल्का पटवारी अनिता सिंगाड, श्यामपालसिह चंद्रावत ओर राजस्व टिंम ने पुलिसथाना पेटलावाद की पुलिस टिंम की निगरानी में ग्रामवासियों ओर पंचों ओर चोकीदार की उपस्थिति में ग्राम देहन्दी की भूमि कुल सर्वे न 12 कुल रकबा 5.09 हेक्टेयर की भूमि का भौतिक कब्जा  अनावेदक शंभुदास बैरागी आदि से लेकर मय खड़ी फसलों के रिसीवर मनोज पुरौहित को सौपकर  पंचनामा तैयार कर भूमि का कब्जा सोप कर कोर्ट के आदेश का परिपालन किया। 

*ऐतिहासिक फैसले   का मौके पर पालन ,   दिलवाया खड़ी फसल का कब्जा*

विदित हो कि पेटलावद क्षेत्र में अपने आपमे यह निर्णय अनूठा है जिसमे  इटमे पूराने मामले में रिसीवर नियुक्त करने के साथ ही खड़ी फसल का  कब्जा विपक्षी शंभुदास बैरागी से लिया गया

*न्यायव्यवस्था पर ग्रामीणों ने किया हर्ष व्यक्त*

लगातार 36 सालों से कानूनी लड़ाई ओर विवाद के निपटारे ओर रिसीवर को कब्जा दिलवाए जाने के कोर्ट के अनोखे ओर अभूतपूर्व निर्णय  को लेकर जहां  देहन्दी के ग्रामवासियों ओर डिक्रिधारी ने जज सोहनलाल भगोरा के निर्णय पर प्रश्नतता ओर हर्ष  व्यक्त कीया है वही  कोर्ट  ओर न्यायव्यवस्था पर भरोसा प्रकट किया  है । साथ हि अधिवक्ता राहिल रजा मंसूरी के कानूनी दलीलों की भी सराहना करते हुए  ग्रामवासियों ने कोर्ट का आभार व्यक्त किया। सुरक्षा व्यवस्था हेतु मौके पर पुलिस थाना पेटलावद कि उपनिरीक्षक रुक्मणि अहिरवार, सऊनि महेंद्र पटेल ,हेडकांस्टेबल साबिर मोहम्मद,पप्पू बामनिया, भुरजी मनोज ,ओर आर जितेंद्र पूरी मोजूद रहे ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"