कराटे चेम्पियनशिप में किया गौरव शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन

Breaking Ticker

कराटे चेम्पियनशिप में किया गौरव शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन

 *कराटे चेम्पियनशिप में किया गौरव शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन*

*बाविस्कर हेल्थ क्लब ने किया जोरदार स्वागत*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे टूर्नामेंट 2024.जागरण लैकसिटी यूनिवर्सिटी भोपाल में अयोजित किया गया जिसमें

+84 किलो में पेटलावद  के गौरव शर्मा द्वार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में चयनित  हुए ।

*किया स्वागत*



गौरव शर्मा के  नगर आगमन पर बाविस्कर स्पोट्र्स पर आशीष बाविस्कर जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा सम्मान किया गया एवं  पेटलावद खेल समन्वयक हेमराज जी गणावा द्वारा बधाई दी गई बता दे पेटलावद मैं बहुत ही कम उम्र में ही कराटे खेलने का शौक रहा और निरंतर पेटलावद एवं झाबुआ जिले का नाम रोशन करते रहे हैं इससे पहले भी उन्होंने जिले का नेतृत्व करते हुए इंदौर भोपाल पुणे में भी काफी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है आशीष बाविस्कर ही उनके प्रथम कोच रहे हैं जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने काफी प्रतियोगिता में भाग लिया एवं उत्कर्ष प्रदर्शन किया आशीष बाविस्कर जी द्वारा गौरव शर्मा को माला भेटकर बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"