*नगर में बड़ा हादसा निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, दो मजदूरों की मौत, तीन घायल*
*प्रशासन,नप ओर पुलिस ने चलाया रेस्क्यू*
*घायलों को रेडक्रॉस से सहायता व उपचार ,मृतक को शाशन से आर्थिक सहायता के प्रयास तेज ..एसडीएम तनुश्री मीणा*
*लापरवाही की होगी जांच, जिमेदारो पर होगी कार्यवाही..तहसीलदार निगवाल*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। शहर में रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत की छत भरते समय अचानक ढह गई, जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर लगभग 1:30 बजे की है, जब एक निजी भवन का निर्माण कार्य जारी था। मजदूर छत की ढलाई का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक छत भरभरा कर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 40-50 मजदूर वहां काम कर रहे थे। जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई मजदूरों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पांच मजदूर छत के नीचे दब गए।
*प्रशासन,नप ओर पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन*
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। पेटलावद थाना प्रभारी, नगर पंचायत अध्यक्ष और अन्य अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। करीब 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया और मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत पेटलावद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है।
वही पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा,तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा पटवारी ईश्वरलाल पाटिदार और नगर परिषद की पूरी टिंम दल बल के साथ स्वयं मौके पर मौजूद रहै और बचाव कार्य की निगरानी करती रहीं। प्रशासन की तत्परता से समय रहते राहत अभियान पूरा किया गया।
*02 मृत 03 घायल*
तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में प्रकाश रामाजी प्रजापत उम्र 35 गांधी चौक पेटलावद व लालू होमला परमार 40 झावालिया की मौत हो गई है। वही चिन्टू मांगीलाल मुणिया उम्र 16 ग्राम मालपाडा, मांगीलाल अमरसिंग मुनिया उम्र 18, मालपाडा ,गुड्डा कालू परमार 27 झावलिया घायल है जिनका उपचार जारी है।
*लापरवाही की होगी जांच*
इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर भवन निर्माण में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन यह भी जांच करेगा कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। इस दर्दनाक घटना ने शहर में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
*बिल्डिंग निर्माण की नही थी अनुमति,होगी जांच और केस दर्ज*
*तहसीदार हुकुमसिंह निगवाल ने जानकारी देते हुए बताया*
कि प्राथमिक रूप से बिल्डिंग निर्माण कार्य की अनुमति नही है वही । डायवर्सन व नगर परिषद से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र के सम्बंध में जांच की जा रही है। बिल्डिंग मालिक ने निर्माण की कोई अनुमति नगर परिषद से नही ले रखी थी। वही मौके पर ठेकेदार द्वारा भी घटिया कार्य किया जा रहा था, इस कारण एक बड़ा हादसा घटित हुआ है। प्रशासन बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रहा है। जांच के बाद जिम्मेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी।
*शाशन से सहायता राशि के लिये प्रस्ताव भेजेंगे*
*एसडीएम तनुश्री मीणा*
ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। वही घायलों को रेडक्रॉस सोसायटी की और से उपचार एवम सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा नियम अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान योजना के तहत आर्थिक सहायता का प्रकरण शाशन को स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा।