तपस्वियों का श्री नाकोडा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल मेवानगर पेटलावद एवं सकल श्रीसंघ ने किया बहुमान*

Breaking Ticker

तपस्वियों का श्री नाकोडा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल मेवानगर पेटलावद एवं सकल श्रीसंघ ने किया बहुमान*

 *तपस्वियों का श्री नाकोडा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल मेवानगर पेटलावद एवं सकल श्रीसंघ ने किया बहुमान

*13 माह की कठिन तपस्या करने वाले तपस्वियों ने इच्छु रस से किया पारणा*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद l समीपस्थ ग्राम 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सुबह प्रभु भक्ति का आयोजन किया गया जिसमें समाजजनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बाद पूज्य गुरुदेव श्री जयानंद सुरीश्वरजी महाराजा ने वर्षीतप तप करने वालों की अनुमोदना कर इस पर आपने प्रवचन दिए जिसमें वर्षीतप की कठोर तपस्या के बारे मे बताया कि यह तप आदिनाथ भगवान ने स्वयं की थी 


*तपस्वियों का किया बहुमान*

तपस्वी भाविन भाई शाह मुंबई (थराद), श्रीमती वीणा देवी कटारिया झाबुआ, श्रीमती प्रीति वोहरा,श्रीमती मंजू संजय कोठारी झकनावदा का श्री ब्रह्तपोगछिय त्रिस्तुतिक मूर्ति पुजक श्रीसंघ,तेरापंथ सभा,श्री नाकोडा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल मेवानगर पेटलावद,अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद्,श्री नाकोडा पार्श्व भैरव मंडल झकनावदा के मैनेजिंग ट्रस्टी अमित पीपाड़ा, ट्रस्टी मनीष कुमट, अर्पित बोकड़िया, नीलेश भंडारी, अमर जैन आदि ने साल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर बहुमान कियाl तो वही भाविन भाई शाह के द्वारा स्थानीय झकनावदा श्रीसंघ प्रमुखों का बहुमान कर श्री संघ का आभार माना इसके साथ ही भाविन भाई शाह परिवार के द्वारा नगर में त्रिदिवसीय वर्षीतप पारणा महोत्सव में सेवा प्रदान करने वाले समस्त सदस्यों को पारितोषिक भेंटकर बहुमान कियाl इसके साथ ही दो दिनों तक रात्रि में विश्व विख्यात संगीत कर केतन भाई वरदान ने भक्तिगीतों के माध्यम से भक्तों को प्रभु से जोड़ा भक्ति में युवाओं ने जमकर भक्ति का लाभ लिया एवं जमकर भक्ति में झूमे

*आकर्षक गहूली को बहुत सराहा* 

अहमदाबाद की प्रांशु बहन धारू ने भी तीन दिनों तक एक से बढ़कर एक रंगोलिया गहूली बनाकर आचार्य भगवंत की भगवान की गहूली की इसके साथ ही फल फ्रूट्स, इच्छू रस ग्रहण करने भगवान की गहूली आकर्षण का केंद्र रही जिसकी प्रत्येक समाजजनों ने खूब सराहना की!

*लाभार्थी शाह परिवार थराद का पूरे आयोजन में रहा विशेष योगदान*

वर्षीतप पारणा महोत्सव में तीन दिवसीय मुख्य लाभार्थी ने जो भव्य आयोजन आयोजित किया एवं उनके सरल स्वभाव को देख समाजजनों ने शाह की तारीफ करते हुए विनती कि कि आप जब भी मुंबई से मोहनखेड़ा पधारे तो हमारे छोटे से श्रीसंघ को सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें इस अवसर पर निर्मल मांडोत, कनकमल मांडोत, शैतानमल कुमट, पूनमचंद कोठारी,अजय वोहरा, नरेंद्र कोठारी, श्रेणिक कोठारी सहित बड़ी संख्या में समाजजनों का विशेष योगदान रहा

*13 माह की कठिन तप का तपस्वियों ने इच्छु रस से किया पारणा*


तपस्वियों की समाजजनों एवं परिवारजनों द्वारा कठोर तप वर्षीतप की सुख साता पूछते हुए इच्छू रस ग्रहण करा कर पारणा करवाया आयोजन का सफल संचालन मितेश कुमट ने किया आभार निर्मल मांडोत ने माना

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"