सनातन की मजबूत होती जुड़े,रामलला की स्थापना का स्वर्णिम पल,जनजातीय समाज का गौरव ओर विकास की नई इबारत

Breaking Ticker

सनातन की मजबूत होती जुड़े,रामलला की स्थापना का स्वर्णिम पल,जनजातीय समाज का गौरव ओर विकास की नई इबारत

 *आनेवाले साल को सलाम ,जानेवाले साल तेरा शुक्रिया*

*सनातन की मजबूत होती जुड़े,रामलला की स्थापना का स्वर्णिम पल,जनजातीय समाज का गौरव ओर विकास की नई इबारत ,सड़को से गायब सोसल मिडिया पर चल रही राजनीति और विवादों की काली तस्वीरे*

*पूरे साल का लेखा-जोखा ओर नई उम्मीदों के साथ 2025 का स्वागत*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।  वैसे तो सनातनीयो का नववर्ष चैत्र माह में शुरू होता है । किंतु  अंग्रजी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 हमसे विदा ले रहा है और साल 2025 का स्वागत हम सब बड़े ही अरमानों, नई प्लांनिग उमंगों के साथ करने जा रहे है । बिता साल हमारे  लिए क़ई खट्टी मीठी यादे ओर भविष्य की सम्भावनाये छोड़ कर गया। इस वर्ष हमारे क्षेत्र की विशिष्ट यादगार पलो को हम सहेजने का प्रयास कर रहे है ।

*रामलला कि स्थापना का स्वर्णिम पल(धार्मिक क्षेत्र)*

वर्ष 2024 न सिर्फ हमारे क्षेत्रवासियों वरन समस्त ब्रह्माण्ड के सनातनियो के लिये अविस्मरणीय रहेगा क्योंकि इसी वर्ष जनवरी मास में हम सबके आराध्य देव प्रभु श्रीराम वर्षों की तपस्या के बाद अयोध्या में निर्मीत मन्दिर में विराजित हुए और भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे देश मे मनाया गया। तो हमारे क्षेत्र में पूज्य अक्षत कलश का पूजन, प्रभातफेरी, ओर महाआरती सहीत भंडारों का आयोजन  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ,हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में सनातनि समाज मे घर ,घर,गाँव गाँव, मोहल्ले ,मंदिरों में ओर  नगर में सम्पन्नन हुआ। जो धर्म क्षेत्र की यादगार तस्वीर है।


*यादगार धार्मिक आयोजन*

 इसी के साथ पूरे वर्ष चलने वाले धार्मिक आयोजनो के साथ भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर का पुनः निर्माण,  बोलासा-झकनावदा  धतुरिया  क्षेत्र में परम् पूज्य गुरुदेव कमलकिशोर जी की यादगार कथा,  नगर कि बिटिया वैष्णवी भट्ट के मुखारविंद से श्री राधरसाम्रत कथा तो मालवा प्रान्त के प्रसिद्ध  मानस बापू पंडित धनराज जी  के मुखारविंद से  पित्र मोक्षार्थ श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन  ओर नानीबाई का मायरा कथा का आयोजन  धर्म क्षेत्र कि बड़ी यादगार तस्वीरे है जो  इस वर्ष सहेजने को मिली है ।

**जनजातीय समाज का गौरवमयी पल(सामाजिक क्षेत्र*)

हमारे क्षेत्र के इतिहास में  इस वर्ष एक बड़ा अद्ययाय उस समय जुड़ गया जब जनजाति गौरव दिवस पर क्षेत्र शहित समस्त आदिवासी जनजाति बन्धुओ के सम्मान के प्रत्तिक भगवान बिरसा मुंडा कि भव्य प्रतिमा की स्थापना नगर के साई मन्दिर के सामने स्थापित हुई । यह तस्वीर इस वर्ष सामाजिक  क्षेत्र की यादगार तस्वीरों में से एक है।


**सड़को से गायब सोशल मीडिया पर सक्रिय है राजनीति क्षेत्र*(*राजनीतिक क्षेत्र*)


वर्ष 2023 के अंत मे प्रदेश में पुनः  डॉ मोहन यादव सीएम के नेतृत्व में भाजपा सरकार का गठन हुआ जिसमें क्षेत्र की लोकप्रिय नेता निर्मला भुरीया को महिला एवम बाल विकास का केबिनेट मंत्री बनाया गया जिनका पूरे प्रदेश और हमारी विधानसभा में जोरदार स्वागत हुआ।          मई -जून 2024 में फिर से देश की बागडोर यशश्वी पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में तीसरी बार जनता ने सोपी । वहीं इस बार अलीराजपुर जिले को प्राथमिकता देते हुए लोकसभा की कमान अनिता नागरसिंह चोहान को सोपते हुए जनता ने रतलाम -झाबुआ लोकसभा सीट का सांसद बनाया ।  तो वही  हमारे जिले में साल के अंत तक नए मण्डल अद्ययक्षो की नियुक्ति ओर जिलाध्यक्ष के मनोनयन की कवायद जारी है । वही  सिर्फ  झाबुआ  में ही कांग्रेस भी समय समय पर बयानबाजी के माध्यम से मीडिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है । कांग्रेस में भी इस वर्ष पेटलावद ,सारंगी ब्लॉक में नए चेहरों को पार्टी की कमान सौपकर कुछ बदलाव लाने का प्रयास किया है । सड़को से गायब सोशल मीडिया पर चली राजनीति का इस वर्ष   गिनवाने के लिये कोई बड़ा यादगार पल चुनावो के अलावा  न के बराबर ही  है ।


        *सनातन की मजबूत होती जड़े*

जी हाँ इस वर्ष पूरे जिले में राजनीतिक से ज्यादा सनातनि तस्वीरे यादगार रही। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के आयोजनों धर्मांतरण  के मामलों पर लगातार  विरोध और कसावट कार्यवाही, शहित अक्टूम्बर मे दुर्गावाहिनी ओर  मातृशक्ति का विशाल पथ संचलन ओर मनचलों पर कार्यवाही ,   बजरंग दल की सामूहिक हनुमान  चालीसा का पाठ ,रन फोर हेल्थ का आयोजन , ओर दिसम्बर माह में  शोर्य दिवस पर शोर्य पथ संचलन  एक शशक्त  सनातन की मजबूती, परम्परा की यादगार तस्वीरे हमारे बीच 2024 छोड़कर जा रहा है ।


*विकास की ओर  बढ़ते कदम*

 इस वर्ष नगर ओर पूरे क्षेत्र में नेशनल ओर स्टेट हाइवे से जोड़ने के लिये सड़को को बनाने की प्रक्रिया कि शुरुआत हुई है जो आने वाले साल में अमल में आने की पूर्ण संभावना है। वही नगर परिषद की क़ई योजनाये जैसे मुक्तिधाम पर निर्माण चल रहा है । नगर में हो रहे नाली निर्माण कार्य। तो बड़ी उपलब्धि के रूप में फूटा मन्दिर को जोड़ने वाले पुलिया का भूमिपूजन और निर्माण की शुरुआत के साथ रूपगड़ रॉड पर नवीन एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ पेटलावद के विकास की तस्वीरों का बयान कर रहा है। और आनेवाले साल में ओर इन तस्वीरों में नए निर्माण ओर विकास के रंग  भरने  कि तेयारी  है।

*विवादो की काली तस्वीरे*

इस वर्ष कुछ घटनाक्रम ऐसे भी हुए जो कही लिखे या पड़े तो नही गए लेकिन सोशल मीडिया में ओर जानकर लोगो के बीच जरूर जनचर्चा का विषय रहे ।नगर परिषद में पार्षदों ओर सीएमओ की खेचतान,मीडिया में बयान बाजी, सीएमओ काट्रांसफर ओर स्टे, होली की फागयात्रा पर नगरवासियों की नाराजगी ।  किसानों की सोयबिन के भावों को बढ़ाने के लिये आंदोलन  ,विशाल ट्रेक्टर यात्रा ,ओर जल सत्याग्रह के दौरान राजस्व,विभाग और किसानों का विवाद बड़ी सुर्खियों में रहा ।

*बदल गए 02 टी आई, बामनिया का विवाद भी सुर्खियो में*

वही इस एक वर्ष में पेटलावद थाने में दो टी आई भी बदल दिए गए ।  पूर्व थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल अप्रत्याशित विवाद और सोशल मीडिया के अधूरे प्रचार की बलि चढ़ गए तो थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर  भी अधिकारीयो की जबरन नाराजगी के कारण हटा दिए गए । यही नही एक निजी स्कूल में एक छात्रा के निधन के बाद उपजी विपरीत परिस्थिति। तो भूमि,मकान, दुकानों को लेकर होते झगड़े ओर कांड। बामनिया में जनता ओर नेता के बीच मारपीट, पुलिस विवाद , मेला लगाने और नहि लगाने की राजनीति ओर सांसद अनिता नागरसिंह चोहान के सामने पार्टी के लोगों की नाराजगी जैसे विवाद इस वर्ष उपजे जो  इस साल की एक काली तस्विर के रूप में याद किये जायेंगे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"