*एसडीएम तनुश्री मीणा ने जारी किया बड़ा आदेश पेटलावद सहित 20 ग्रामो की भूमियों की खरीदी-बिक्री ,श्रेणी परिवर्तन पर लगायो रोक*
*नेशनल हाइवे के 02 लेन निर्माण की जद में आ रही इन 20 ग्रामो की भूमि, अधिग्रहण की प्रक्रिया हेतु बड़ा प्रसाशनिक निर्णय*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। पेटलावद एसडीएम एवम आई ए एस तनुश्री मीणा ने जिला कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर एक बड़ा आदेश दिनांक 27/12/24 को जारी करते हुए पेटलावद शहित आसपास के 20 ग्रामो की भूमियों के क्रय विक्रय परिवर्तन (रजिस्ट्री) पर रोक लगा दी ।
*पत्र जारी कर,क्रय विक्रय श्रेणी परिवर्तन पर लगाई रोक*कलेक्टर पूर्व में जारी कर चुकी है आदेश*
एसडीएम तनुश्री मीणा ने पत्र जारी करते हुए बताया किनही कलेक्टर महोदय झाबुआ के कार्यालयीन पत्र क्रमांक /8715/भू-अर्जन/झाबुआ दिनांक 23/11/24 के द्वारा झाबुआ पेटलावद मार्ग N H 147 E में 2 लेन पेड़ शोल्डर निर्माण/नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित मार्ग के सरंक्षण में आने व्वाले ग्रामो की भूमि प्रकृति में,श्रेणी परिवर्तन एवम क्रय विक्रय पर रोक लगाई गयी है ।
*पेटलावद अनुभाग कि भूमियों ओर ग्रामो के लिये लागू हुआ आदेश*
अतः अनुभाग पेटलावद के झाबुआ- पेटलावद मार्ग N H 147 E के प्रस्तावित मार्ग के सरंक्षण में आनेवाले प्रभावित ग्रामो की प्रकृति, श्रेणी, परिवर्तन एवम क्रय विक्रय नही किया जा सकेगा ।
*इन 20 ग्रामो की क्रय विक्रय पर लगी रोक*
खोदरी,कुड़वास, देदला,मतापडा(सुवरपाडा) करडावद देहन्दी, गंगाखेड़ी, मोर, घुघरी,टेमरिया, पँथबोराली, अन्नतखेड़ी, झावलिया, मोहनकोट, रल्यावन, सोयला,अलस्याखेड़ी,रायपुरिया, सागड़िया,पेटलावद।
*02 लेन रॉड हेतु भूमियों के अधिग्रहण की प्रक्रिया हो चुकी शुरू*
इस तरह से इन ग्रामो के आसपास से 2 लेन रोड निकलने के चलते जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाने से इन क्षेत्रों की भूमियों पर रजिस्ट्री ओर परिवर्तन पर जिला और अनुभाग प्रसाशन ने रोक लगा दी है ।