ग़ादीपति श्री रामेश्वरगिरिजी महाराज को बनाया गया अंतराष्ट्रीय सचिव*

Breaking Ticker

ग़ादीपति श्री रामेश्वरगिरिजी महाराज को बनाया गया अंतराष्ट्रीय सचिव*

 *ग़ादीपति श्री रामेश्वरगिरिजी महाराज को बनाया गया  अंतराष्ट्रीय सचिव*

*काशी विश्वनाथ की देवभूमि पर हुआ बड़ा निर्णय*

*क्षेत्र के गौरव ओर सम्मान  में हुई बढ़ोतरी*मिल रही बधाई*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। होली के पावन पर्व पर हमारे क्षेत्र के लिये बडे ही गौरव ओर हर्ष का विषय आया है  ओर इस ख़भर से होली के पर्व की खुशियां दुगुनी हो गयी है ।

*गादीपति जी बने अंतरास्ट्रीय सचिव*


हमारे क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री श्रंगेश्वर महादेव   धाम के गादिपती श्रद्धेय श्रीमहंत आदरणीय रामेश्वरगीरि जी महाराज  को  देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक विश्व प्रसिद्द काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी  


नगरी  में  बुधवार को  आयोजित एक   कार्यक्रम में  श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा  के अंतरराष्ट्रीय सचिव बनाया गया 

उल्लेखनीय है कि भारत देश के पीएम  नरेंद्र मोदी  इस लोकसभा सीट से चुनाव जीते है ।


*मिल रही बधाई*

गादीपति श्री रसमेश्वरगिरीजी को पंच दशनाम अखाड़ा के अंतरास्ट्रीय सचिव बनने पर   समस्त क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए हार्दिक स्वागत, वंदन अभिनन्दन किया है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"