*प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद पेटलावद ने हासिल किया 99% लक्ष्य*419 में से 417 के कार्य हुए पूर्ण*

Breaking Ticker

*प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद पेटलावद ने हासिल किया 99% लक्ष्य*419 में से 417 के कार्य हुए पूर्ण*

 *प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद पेटलावद ने हासिल किया 99% लक्ष्य*419 में से 417 के कार्य हुए पूर्ण*

 *फेस 2. 0 में प्राप्त हुए 141 आवेदन  हो रहा सर्वे कार्य

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद । केंद्र सरकार की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में नगर परिषद पेटलावद ने शानदार उपलब्धि दर्ज की है। नगर परिषद को शासन द्वारा कुल 419 आवासों का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसमें से 417 मकान पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं, और 2 मकान निर्माणाधीन हैं।


*ग्राउंड लेवल पर बेहतर प्रयासों से मिली सफलता*

नगर परिषद की टीम द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए बेहतर कार्य और लगातार की गई मानिटरिंग के चलते यह उपलब्धि संभव हो सकी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आशा जितेंद्र भंडारी ने बताया कि हितग्राहियों को समय पर मकान का लाभ दिलाने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी गई।कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण के लिए प्राप्त राशि का उपयोग अन्य कार्यों में कर लेने की जानकारी मिलने पर उन्हें समझाइश दी गई और मकान पूर्ण कराए गए।


*अब तक 141 आवेदन हुए है प्राप्त*

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत फिर मिली सौगात

माननीय मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से अब योजना के दूसरे चरण यानी प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत पेटलावद को पुनः लाभ मिला है। अभी तक इस चरण में 141 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 

नगर परिषद द्वारा इन आवेदनों का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसके आधार पर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

नगर परिषद पेटलावद ने प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए मिशाल कायम की है। भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"