*धर्मनगरी पेटलावद में ब्राह्मण समाज पेटलावद भव्य आयोजन आज
*शोभायात्रा के साथ 13 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार*
*केबिनेट मंत्री निर्मला भुरीया के साथ रमेश जी मेंदोला ,जितेंद्र जी पण्ड्या, गोलू जी शुक्ला ओर ब्राह्मण समाज की जानीमानी हस्तिया करेंगी शिरकत*
(मनोज पुरोहित)
*पेटलावद।* जय -जय परशुराम के जयघोष के साथ नगर में ब्राह्मण समाज पेटलावद द्वारा त्री दिवसीय परशुरामजी महोत्सव और सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का शुभारंभ बुधवार को हुआ। जिसमें प्रथम दिवस भगवान परशुरामजी की पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
*अक्षय तृतीया से त्रिदिवसिय आयोजन की हुई शुरुआत*
अक्षय तृतीया के अवसर पर ब्राह्मण समाज के द्वारा स्थानीय निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान परशुरामजी की तस्वीर का पूजन सभी ने मिलकर की।इस अवसर पर पुरूष और महिलाओं के साथ बच्चों ने भी उत्साह से महाआरती में हिस्सा लिया। सभी समाजजनों और वरिष्ठजनों ने मिलकर भगवान की महाआरती उतारी। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष मनोज जानी ने कहा कि समाज की एकता के लिए हमें एकजुट हो कर कार्य करना होगा। परशुरामजी के बताये मार्ग पर चल कर पूरे विश्व का कल्याण करें और दुष्ट शक्तियों का संहार करें। इस मौके पर समाज के सभी विंग के अध्यक्ष उपस्थित रहे। इसके साथ ही महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। वहीं आगामी दो दिनों की कार्ययोजना भी समाजजनों के द्वारा बनाई गई। जिसमें सभी मंडलों का सहयोग अपेक्षीत किया गया।
*यह रहेंगे कार्यक्रम*
त्री दिवसीय उत्सव में 1 मई को हल्दी रस्म के साथ ही शाम को स्थानीय उदय गार्डन में गरबा रास और लोकनृत्य का आयोजन रखा गया है। जहां सभी समाजजनों उपस्थित रहेगें। इसके साथ ही मुख्य समारोह व सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार 2 मई को सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें सुबह हेमाद्री स्नान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके पश्चात सुबह 9 बजे बटुक यात्रा और शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो की नगर के मुख्य मार्गो से निकलेगी। जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रणवानंदजी सरस्वती महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसके साथ ही बटुक घोडो पर सवार हो कर निकलेगें। वही बेड व ढोल के साथ समाजजन चलेगें। यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। जहां पर यज्ञोपवित के संस्कार होेगें।
*जानीमानी हस्तियां करेंगी शिरकत देंगी आशीर्वाद*
वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया,इंदौर -2 विधायक रमेश मेंदोला, इंदौर-3 विधायक गोलु शुक्ला और बडनगर विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या उपस्थित रह कर बटुकों को आर्शीवाद देगें।