*जनपद पंचायत रामा में ऑडिट रिपोर्ट में पाई विसंगतियों के आधार पर गठित जाँच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करायी गई*
राजेश डामर झाबुआ
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्रसिंह चौहान द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत रामा का वित्तीय वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट में विसंगति पाये जाने पर गठित तीन सदस्यीय जांच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में लगभग 1.92 करोड़ की वित्तीय अनियमितता बरती जाने एवं शासकीय योजनाओं की धनराशि स्वयं के बैंक खाते में जमा किये जाने एवं शासकीय राशि का दुरूपयोग करने के कारण कालीदेवी थाना में तत्कालीन कम्प्युटर ऑपरेटर जनपद पंचायत रामा पवन मिश्रा, तत्कालीन सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत रामा मोतीलाल अड़, सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत रामा विक्रम पारगी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। तत्कालीन कम्प्युटर ऑपरेटर जनपद पंचायत रामा श्री पवन मिश्रा पद से पृथक किया गया।
इसी के साथ तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा वीरेन्द्र सिंह रावत के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु संभागायुक्त इन्दौर की ओर प्रस्ताव प्रेषित किया गया।
इसी के साथ 16 अप्रैल 2025 को उक्त प्रकरण में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा तत्कालीन लेखा एवं सहायक लेखा अधिकारी के प्रभार मे रहे विक्रम पारगी सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत रामा को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के -उपनियम (09) के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। निलम्बन अवधि मे पारगी का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत, झाबुआ नियत किया गया तथा पारगी को निलम्बन अवधि मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता अर्जित रहेगी।