कैंपा विभाग ने किया पौधारोपण,,,,

Breaking Ticker

कैंपा विभाग ने किया पौधारोपण,,,,

               ,,,,कैंपा विभाग ने किया पौधारोपण,,,,

मनोज उपाध्याय ,

थांदला- पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार कैंपा के सदस्य विनय जांगिड़ ने कैंपस विजिट के दौरान थांदला रेंज में शकुंतला महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कर शकुंतला महाविद्यालय BOSCH स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के संचालक राहुल मुथा


को पूरी विधि विधान के साथ एक  पौधे को पुत्री के रूप में गोद दिलवाया उसे पौधे का नाम संस्कृति रखा गया संस्था संचालक राहुल मुथा ने बताया कि यह गौरव का विषय है कि कैंपा भारत सरकार के विभाग द्वारा यह गौरव मेरी संस्था को दिया गया मेरे दो पुत्रों की तरह यह तीसरी पुत्री के रूप में में इसका पालन पोषण अच्छे से करूंगा और आने वाले समय में पर्यावरण व जलवायु को लेकर कैंपा के द्वारा व्याख्यान का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा केंपा के प्रभारी श्री विनय जांगिड़ ने


संस्था के छात्र-छात्राओं वह स्टाफ को एक-एक खुदा गोद दिलवा कर शपथ ली कि उसकी देखभाल भाई और बहन की तरह करेंगे इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर श्री डीके मौर्य व उनकी पूरी टीम महाविद्यालय के स्टाफ पुनीत शुक्ला, अल्पेश यादव, पूजा हीहोर, संजय सिंह, मधु राठौड़, अजीत खड़िया व सिद्धार्थ कारीगर व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"