*सर्व हिन्दू समाज पेटलावद के नेतृत्व में विशाल आक्रोश रैली व पुतला दहन आज*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रेरित, इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं से धर्म एवं नाम पूछकर उन पर गोलियां चलाईं। जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 विदेशी यात्री भी हैं। इस घटना से समस्त हिंदू समाज एवं देशभक्त लोगों में अत्याधिक आक्रोश है।
*निकलेगी रैली*
हमले के विरोध में समस्त हिंदू समाज के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन, विरोध मार्च के साथ जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन पुनः लागू करने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
*करे सहभागिता*
समस्त हिन्दू समाज पेटलावद के द्वारा नगरवासियों से निवेदन अपील की है समस्त जनता
दिनांक : 24 अप्रैल 2025 गुरुवारशाम : 5:00 बजे से
शंकर मंदिर पेटलावद पर एकत्रित होकर इस रैली में सहभागिता करे।