*परमार परिवार ओर सुप्रसिद्ध होटल पंचवटी कर रहा सात दिवसीय श्रीमद भागवत भक्ति महोत्सव का भव्य आयोजन*
*लेवे धर्म लाभ*
(मनोज पुरोहित
पेटलावद। धर्म नगरी पेटलावद मे हर दिन सामाजिक,धार्मीक अयोजन होते रह्ते है।
*परमार परिवार ले रहा धर्म लाभ*
सिर्वी समाज के प्रतिष्टित परमार परिवार और पूरे मालवा -गुजरात क्षेत्र में अपने स्वादिष्ट ,लजीज व्यंजनों के जायके ओर बेहतरीन सेवाओ के लिए प्रसिद्ध होटल पंचवटी पेटलावद के द्वारा धर्म भाव से सात दिवसिय भव्य संगीतमय श्रीमद भागवत भक्ति महोत्सव का अयोजन किया जा रहा है ।
*प्रसिद्ध कथा वाचक मनीष भेया के मुखारविंद से बहेगी धर्म और ज्ञान की गंगा*
उक्त भव्य आयोजन जो कि 23 अप्रेल बुधवार से 29 अप्रेल मंगलवार तक चलेगा। जिसमे प्रसिद्ध कथावाचक परम् पूज्य मनीष भेया (श्री दुर्गाधाम बदनावर) के मुखारविंद से संगीतमय भागवत भक्तिमहोत्सव कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 03 बजे तक निज निवास वार्ड नं 03 वडलीपाडा पेटलावद में की जावेगी। व महाप्रसादी का आयोजन 29 अप्रेल को होगा ।
*लेवे धर्म लाभ*
आयोजनकर्ता समस्त परमार परिवार व होटल पंचवटी पेटलावद ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन मे पधारकर धर्म लाभ लेने कि अपील की है।