ग्राम खजुरी पंचायत फलिये में पोषण आहार पखवाड़ा मनाया गया

Breaking Ticker

ग्राम खजुरी पंचायत फलिये में पोषण आहार पखवाड़ा मनाया गया

 ग्राम खजुरी पंचायत फलिये में पोषण आहार पखवाड़ा मनाया गया 

राजेश डामर थांदला 





ग्राम खजुरी के पंचायत फलिये की आंगनवाड़ी भवन में पोषण आहार पखवाड़ा मनाया गया जिसमें 

सुपरवाइजर लक्ष्मी पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा भूरिया आंगनवाड़ी सहायिका सुशीला डामोर आजीविका मिशन की पोषण सखी (FNHW CRP)रीना डामर जेंडर सीआरपी सोनिया डामोर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

साथ ही  गांव की गर्भवती महिलाओं को बुलाया गया। 8 से 22 अप्रैल तक यह पखवाड़ा चलेगा। आंगनवाड़ी केंद्र और शासकीय स्कूल के बच्चों को पोषण की जानकारी दी गई। महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाव के उपाय बताए गए। केंद्र में पोष्टिक व्यंजन बनाए गए। महिलाओं को समझाया गया कि हरी सब्जियां रोज खाएं। गर्भवती और धात्री माताओं को व्यंजन परोसे गए। उन्हें रेसिपी भी बताई गईं। परियोजना के तहत महिलाओं को संतुलित आहार की जानकारी दी गई

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"