ग्राम खजुरी पंचायत फलिये में पोषण आहार पखवाड़ा मनाया गया
राजेश डामर थांदला
ग्राम खजुरी के पंचायत फलिये की आंगनवाड़ी भवन में पोषण आहार पखवाड़ा मनाया गया जिसमें
सुपरवाइजर लक्ष्मी पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा भूरिया आंगनवाड़ी सहायिका सुशीला डामोर आजीविका मिशन की पोषण सखी (FNHW CRP)रीना डामर जेंडर सीआरपी सोनिया डामोर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया
साथ ही गांव की गर्भवती महिलाओं को बुलाया गया। 8 से 22 अप्रैल तक यह पखवाड़ा चलेगा। आंगनवाड़ी केंद्र और शासकीय स्कूल के बच्चों को पोषण की जानकारी दी गई। महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाव के उपाय बताए गए। केंद्र में पोष्टिक व्यंजन बनाए गए। महिलाओं को समझाया गया कि हरी सब्जियां रोज खाएं। गर्भवती और धात्री माताओं को व्यंजन परोसे गए। उन्हें रेसिपी भी बताई गईं। परियोजना के तहत महिलाओं को संतुलित आहार की जानकारी दी गई