*सविधान निर्माता बाबा अंबेडकर की जन्म जयंती हुए क़ई आयोजन*
*न प ने बांटे मरीजों को फल व बिस्किट*
*सामाजिक संगठनों ने किया माल्यार्पण ओर बाबा के आदर्शों को याद*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद । बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर नगर परिषद पेटलावद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न संगठनों ने भाग लेकर बाबा साहेब को याद किया ।नगर के वार्ड क्रमांक 08 में स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें नमन करते हुए याद किया गया ।नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़,पेटलावद की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तुनश्री मीणा,जनपद पंचायत पेटलावद के अध्यक्ष रमेश चन्द्र सोलंकी,हेमंत भट्ट,वार्ड क्रमांक एक के पार्षद मुकेश परमार,वार्ड क्रमांक आठ की पार्षद ममता गुजराती,श्री ओंकार सिंह मेड़ा ने संबोधित किया ।संचालन मनोज परमार ने किया । नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने कहा की बाबा साहेब के बताये हुए रास्ते पर चलकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है ।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजयकहार,मुकेश पडियार,संजय चानोदिया,चंदा राजू मेड़ा,वीरेंद्र भट्ट,मनोज जानी,शिवा राठौड़,रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय मेहता,योगेश गामड़,भेरूलाल दीपक निमजा,दुर्गावाहिनी की बहने,निरंकारी ग्रुप के बसंतीलाल लुहार ,गायत्री ग्रुप,
वेष्णवी भट्ट,आशीष बाविष्कर ,अंशुल व्यास व कमलेश भानपुरिया ,मुकेश सिसोदिया सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को याद किया ।