सुल्तानपुरा मे आयोजित हो रहा संत निरंकारी मण्डल का 35 वा वार्षिक सत्संग*ओर लंगर प्रसादी*

Breaking Ticker

सुल्तानपुरा मे आयोजित हो रहा संत निरंकारी मण्डल का 35 वा वार्षिक सत्संग*ओर लंगर प्रसादी*

 *सुल्तानपुरा मे आयोजित हो रहा संत निरंकारी मण्डल का 35 वा वार्षिक सत्संग*ओर लंगर प्रसादी*

     *लेवे सत्संग धर्म लाभ*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। आद्यात्म ओर सेवा के पर्याय के रूप में संत निरंकारी मण्डल अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।

*ज्ञान प्रचारक बहन आशा चौहान करेंगी सत्संग*ओर अध्यक्षा*


इसी क्रम में सद्गुरु माता सुदिशाजी महाराज एवम निरंकारी राजपिताजी की असीम कृपा से संत निरंकारी मिशन का सन्देश लेकर आदरणीय बहन आशा जी चौहान ज्ञान प्रचारक एवं मुखी ब्रांच फूप के अद्यक्षता में सुलतानपुरा का 35 वार्षिक सत्संग 15/04/25 को रात्रि 07 से 09 बजे तक ग्राम सुल्तानपुरा पेटलावद में आयोजित किया जा रहा है । जिसमे सत्संग उपरांत लंगर प्रसादी का आयोजन भी होगा।

*लेवे सत्संग धर्म लाभ*


संत निरंकारी मण्डल सुल्तानपुरा पेटलावद ने सभी धर्म प्रेमी जनता से सत्संग ओर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"