मालवा सभा आपके द्वार* के अंतर्गत *श्री मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी मालवा सभा का करवड़ में हुआ भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम*....

Breaking Ticker

मालवा सभा आपके द्वार* के अंतर्गत *श्री मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी मालवा सभा का करवड़ में हुआ भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम*....

 *मालवा सभा आपके द्वार* के अंतर्गत *श्री मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी मालवा सभा का करवड़ में हुआ भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम*....

*तेरापंथी श्रावक समाज करवड़ ने बनाया एक अविस्मरणीय कार्यक्रम*

*मालवा तेरापंथ धर्मसंघ के इतिहास में सारंगी,झकनावदा,झाबुआ के बाद अब करवड़ श्रावक समाज ने बनाया *एक रिकॉर्ड*...

*करवड़ का 18 वर्ष से ऊपर का पूरा तेरापंथी श्रावक समाज बना मालवा सभा का आजीवन सदस्य तो वही श्राविकाओं ने भी धर्मसंघ व मालवा सभा के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए ग्रहण की मालवा सभा की सदस्यता*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद (नि.प्र) श्री मालवा जैन श्वेताम्बर तेरापंथी मालवा सभा द्वारा मालवा सभा आपके द्वार के तहत *मालवा तेरापंथी श्रावक जनगणना व सदस्यता अभियान* के अंतर्गत गत दिवस करवड़ का दौरा किया गया। *करवड़ तेरापंथी सभा* द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत *महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण* से की गई। इस अवसर पर मालवा सभा के *ऊर्जावान अध्यक्ष संजय गांधी* ने कहा कि 90 वर्ष पुरानी मालवा सभा मे पहली बार श्रावक के साथ साथ श्राविकाओं ने भी


उत्साह के साथ जुड़कर जो मालवा सभा पर विश्वास जताया है वह अनुकरणीय है।आपने इस अवसर पर मालवा सभा द्वारा चलाये जा रहे *जनगणना एवं सदस्यता अभियान व आगामी अक्षय कुंभ, चौका सेवा,संपोषण* आदि कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

उक्त कार्यक्रम में *मालवा सभा के मंत्री अरुण एस बी श्रीमाल* ने  इस अवसर पर मालवा के समस्त तेरापंथी परिवार के हर सदस्य को मालवा सभा से जुड़कर इस अभियान में अपना पूरा सहयोग देने हेतु सभी से निवेदन किया।


*मालवा सभा आपके द्वार* के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में  सभा के उपाध्यक्ष फूलचंद जी कांसवा आदि ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। *स्वागत भाषण करवड़ सभा अध्यक्ष प्रकाश जी मांडोत ने दिया*।इस अवसर पर  करवड़ सभा ने मालवा सभा के पदाधिकारियों का बेच लगाकर सम्मान किया ,वही स्थानीय सभा,महिला मंडल,युवक परिषद का मालवा सभा ने भी अपनी ओर से स्वागत,अभिनन्दन किया।इस अवसर पर *मालवा सभा के संगठनमंत्री राकेश बम्बोरी व प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज जे.पटवा* ने बताया कि मालवा सभा आपके द्वार के तहत आयोजित उक्त गरिमामय कार्यक्रम में *करवड़ तेरापंथ श्रावक समाज* ने मालवा तेरापंथ इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कराते हुए यहां के 18 वर्ष से ऊपर श्रावक समाज के समस्त श्रावक  श्राविकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ एक साथ *सामूहिक रूप से आजीवन सदस्यता ग्रहण* कर धर्मसंघ व मालवा सभा के प्रति अपनी आस्था जताई है।इस अवसर पर आगामी भावी कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा भी की गई व उक्त योजनाओं के मूर्त रूप देने हेतु आपसी विचार विमर्श भी किया। कार्यक्रम में *मालवा सभा के कोषाध्यक्ष प्रदीप पालरेचा* ने आय व्यय का ब्यौरा देते हुए कहा कि मालवा का पूरा तेरापंथी श्रावक समाज जिस तरह से मालवा सभा को जो सहयोग दे कर जिस उत्साह के साथ जुड़ता जा रहा है वह सराहनीय है।इस अवसर पर कार्यक्रम का *कुशल संचालन करते हुए उमेश श्रीमाल* ने अतिथियों का परिचय करवाया। कार्यक्रम के अंत मे *आभार ऋतुराज मांडोत ने माना*। उक्त कार्यक्रम में अशोक जी श्रीमाल,अमृतलालजी  मांडोत, अनोखीलालजी श्रीमाल, प्रकाशजी बंबोरी, राजेश जी श्रीमाल पीयूषजी मांडोत,संतोष जी मारू (पेटलावद),आशीष बम्बोरी,शुभम मांडोत,अंकित श्रीमाल आदि वरिष्ठजन सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं विशेष  रूप से उपस्थित थे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"