कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर एसडीएम तनुश्री मीणा की बडी कार्यवाही*

Breaking Ticker

कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर एसडीएम तनुश्री मीणा की बडी कार्यवाही*

 *कलेक्टर नेहा मीणा के  निर्देश पर एसडीएम तनुश्री मीणा की बडी कार्यवाही*

*ई ईकेवाईसी कार्य में लापरवाही की गाज, शासकीय उचित मूल्य दुकान चारणकोटडा एवं मोरझरिया* निलंबित*

*क़ई दुकानों पर लगाया जुर्माना*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद जिला कलेक्टर  नेहा मीणा के निर्देशानुसार गांव- गांव और फलिया- फलिया में ई केवाईसी कैंप आयोजित कर पीडीएस हितग्राहियों की केवाईसी 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण किया जाना है।  22 अप्रैल 2025 को एसडीएम पेटलावद ने ई केवाईसी की दुकानदार समीक्षा हेतु मीटिंग सहकारिता के समस्त प्रबंधक व सेल्समैनों की मीटिंग बुलाई गई थी।  दरअसल चारणकोटडा के विक्रेता श्रीमती शांति दशरथ मैडा लगातार वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों व निर्देशों को नजरअंदाज कर रहे थे । चार महीने पहले स्वयं एसडीएम सुश्री तनुश्री मीणा के निरीक्षण में दुकान बंद मिली थी बुलाए जाने पर नहीं आए और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया था। दिनांक 22 अप्रैल को समीक्षा मीटिंग में चारण कोटडा के विक्रेता पुनःअनुपस्थित पाए, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।


"" *आरोप पत्र सिद्ध होने पर संस्था पिटोल बड़ी और समूह चारण कोटड़ा को  हमेशा के लिए दुकान से हटा दिया जाएगा* भविष्य में कभी भी उक्त संस्था/ समूह को पीडीएस दुकान नहीं दी जाएगी।,,

*दुकानों की मिल रही थी शिकायत, नही कर रहे थे ई के वायसी*


 एसडीएम पेटलावद तनुश्री मीणा के निर्देशानुसार  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश तोमर ने *चारण कोटडा एवं मोरझरिया  दुकान* की जांच कार्यवाही कर प्रतिवेदित किया गया कि उचित मूल्य दुकान चारणकोटडा और  मोरझरिया के विक्रेता हमेशा समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के आदि होकर प्रतिमाह उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाता है। हर माह के आखिरी दिनों में खाद्यान्न वितरण करते हैं जिससे कई उपभोक्ताओ को राशन के लिए पास की  बेकलदा एवं मोहनकोट पीडीएस दुकान पर निर्भर होना पड़ता है। पुनः दुकान के ई केवाईसी निरीक्षण  में दुकान बंद मिली एवं केवाईसी नहीं की जा रही थीं। 

*चारनकोटकोटड़ा ओर मोर्झरिया की दुकानें निलंबित*

 चारण कोटडा के विक्रेता शांति दशरथ ने संपूर्ण पेटलावद ब्लॉक में सबसे कम केवाईसी 73% किया हैं* *जबकि मोरझरिया के विक्रेता दिनेश गणपत मैडा ने  लगातार पिछले 10 दिनों से एक भी केवाईसी नहीं  की गईं थी।* "

प्रतिवेदन के आधार पर डॉ भीमराव अंबेडकर सहकारी संस्था मर्यादित पिटोल बड़ी और  समूह चारण कोटडा द्वारा संचालित क्रमशः उचित मूल्य दुकान मोरझरिया और चारणकोटडा  को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर  दिया है ।

*उपभोक्ताओ को न हो असुविधा वैकल्पिक व्यव्यस्था करी*


वही  उपभोक्ताओ को   असुविधा न हो इसके लिए एसडीएम तनुश्री मीणा ने  निकटतम उचित मूल्य दुकान से संलग्न किया गया है। यथा स्थान चारणकोटडा एवं मोरझरिया से ही खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था  रहेगी।


*दुकानों पर लगाया जुर्माना*


एसडीएम  तनुश्री मीणा ने दिनांक 22 अप्रैल 2025 तक 85% से कम केवाईसी करने वाले 16 विक्रेताओं के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए उचित मूल्य दुकान चारणकोटडा ,चंद्रगढ़ ,बखतपुरा, मोरझरिया ,कुंभाखेड़ी ,पिठड़ी, रलियावन ,बैगनबड़ी ,भेरुपाड़ा धोलीखाली, मांडन, गेहंडी, नाहरपुरा, मोकमपुरा ,बछीखेड़ा, कुंभाखेड़ी ,के विक्रेताओं पर प्रति दुकान ₹ 2000-2000 / -  रूपए का जुर्माना कुल 32000  रुपए अधिरोपित किया गया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं कराए जाने पर भू राजस्व बकाया के रूप में दोषी विक्रेता से वसूली की कार्रवाई की जावेगी।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"