**पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा फूटा तालाब.... केबिनेट मंत्री निर्मला भुरीया*
*नप ने कैबिनेट मंत्री कि उपस्थिति में चलाया जल संवर्धन अभियान*
*नागरिको जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। नगर परिषद पेटलावद के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर के फूटा तालाब पर चलाया तालाब सफ़ाई का अभियान किया श्रम दान ,मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में नगर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों,जनप्रतिनिधियो,नगर परिषद के पार्षदगणो के द्वारा श्रम दान कर अभियान के कार्य में अपना योगदान दिया ।आम लोगों में जागरूकता आए एवं स्वच्छता व जल संवर्धन,संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता आये इसी उद्देश्य को लेकर नगर परिषद पेटलावद के द्वारा मंगलवार प्रातः फूटा तालाब पर श्रम दान अभियान चलाया गया।
मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद पेटलावद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ की अध्यक्षता में नगर के अनेक लोगो ने उक्त आयोजन में श्रमदान कर सहभागिता की।
मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा की जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत हमे लोगो में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना होगी व क्षेत्र के नदी,कुए बावड़ी तालाबो को संरक्षित करना होगा तभी हमारे प्रयास
सफल होंगे।अनुविभागीय अधिकारी सुश्री तनु श्री मीणा ने कहा की जल संरक्षण के प्रति जागरूकता जरूरी हैं अभी से हम सभी प्रयास करेंगे तो बारिश का पानी हम रोक सकते हैं ।स्वागत भाषण नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गामड़ ने दिया,इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कहार ने भी विचार रखे ।मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया की जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर परिषद के द्वारा फूटा तालाब के गहरीकरण व सफाई अभियान अन्तर्गत श्रमदान किया गया जा रहा है ,माननीय मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के निर्देश पर नगर परिषद के द्वारा नगर के फूटा तालाब के सोदर्यीकरण के तहत गार्डन झूले ,हरियाली फिकनिक स्पाट केरूप में पार्क तथा पानी रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु उक्त कार्य हेतु विज्ञप्ति भी जारी की जा चुकी हैडीपीआर तैयार होने के बाद जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा ।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस मौके पर पार्षद मुकेश परमार,संजय चाणोदिया,चंदा राजू मेडा, मंडल अध्यक्ष संजय कहार, योगेश गामड़, सोनू विश्वकर्मा, आशीष भविस्कर,रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय मेहता, चेतन कटकानी, श्वेता कटकानी अध्यक्ष जैन सोशल ग्रुप संघिनि मैत्री,संत निरंकारी मिशन से बसंती लाल लोहार व उनकी टीम,शिवा राठौर,दीपक निमजा,प्रदीप पटवा,बाबूलाल काग, जनप्रतिनिधियों तथा निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।संचालन पार्षद मुकेश परमार द्वारा किया गया ।