*पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद जड़ से खत्म हो के नारो से गूंज उठा आसमान*
*सर्व हिन्दू समाज पेटलावद के नेतृत्व में निकली विशाल आक्रोश रैली ,सोपा ज्ञापन*
*आतंकवाद के पुतले का किया दहन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रेरित, इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं से धर्म एवं नाम पूछकर उन पर गोलियां चलाईं। जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 विदेशी यात्री भी हैं। इस घटना से समस्त हिंदू समाज एवं देशभक्त लोगों में अत्याधिक आक्रोश है।
*निकली विशाल रैली*
हमले के विरोध में समस्त हिंदू समाज के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन, विरोध मार्च के साथ जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन पुनः लागू करने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सोपने से पूर्व सर्व हिन्दू समाज पेटलावद के नेतृत्व में हजारों कि संख्या में महिला पुरूषों ने एकत्रित होकर एक विशाल रैली निकाली जो नगर के प्रमुख चोराहो और मार्गो से होकर गुजरी ,रैली में नगरवासियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद को जड़ से खत्म करो जेसे नारे लगाए।
*महारैली ने सोपा ज्ञापन*
तहसील कार्यालय पहुचते पहुचते रैली ने महारैली का रूप धारण कर लिया । जहां पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार अंकिता भिंडे को सोपा । ज्ञापन का वाचन गोपाल चोधरी ओर मनोज जानी ने किया , संचालन जितेंद्र कटकानी ने किया ।
*किया पुतले का दहन*
ज्ञापन के पष्चात आक्रोशित रैली ने पुराना बस स्टैंड पर पहुचकर आतंकवाद के पुतले का दहन किया ।