*भजनों और सत्संग से सनातनी समाज में धर्म का अलख जगाना व वनवासी अंचल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना ही मेरा उद्देश्य - भजन गायिका सोनल शर्मा*
*सुमधुर भजनों से किया मंत्रमुग्ध झूम उठे श्रोता*
*श्री वीर हनुमान मंदिर समीति सुभाष मार्ग ने किया भव्य स्वागत, शानदार अयोजन*
(मनोज पुरोहीत)
पेटलावद। अपने भजनों व सत्संग के माध्यम से धर्म का अलख जगाना और सनातनी लोगो को धर्म से जोड़ना ही मेरा उद्देश्य है, वही वनवासी अंचल राणापुर झाबुआ के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना ही मेरा लक्ष्य है। युवा पीढ़ी को पाश्चातय संगीत की बजाय भारतिय संगीत ओर सभ्यता संस्क्रति को आत्मसात करना चाहिये। उक्त बात सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनल शर्मा राणापुर ने चर्चा के दौरान कही।
*भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन*
उलेखनीय है कि 12 अप्रेल हनुमान जयंती कि पूर्व संध्या भजन गायिका सोनल शर्मा राणापुर 11 अप्रेल को श्री वीर हनुमान मंदिर समिति सुभाष मार्ग पेटलावद द्वारा राजेश म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से आयोजित भजन संध्या में पधारी थीं।
*भजनों की शानदार प्रस्तुति पर झूम उठे श्रोता, महिलाओं ने किया नृत्य व गरबा*
देर रात तक चली भजन संध्या में अपने सुमधुर भजनों की एक से एक प्रस्तुति देकर भारी संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमी जनता को मंत्रमुग्ध करते खूब सराहना बटोरी, वही सुमधुर भजनों पर महिलाओं और युवतियों ने नृत्य व गरबा किया। उक्त भव्य और सुंदर आयोजन का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।
*समिति ने किया सम्मान समारोह आयोजित*
इस शानदार व सराहनीय आयोजन में श्री वीर हनुमान मन्दिर सुभाष मार्ग समिति के सभी सदस्यों ने भजन गायिका सोनल शर्मा और राजेश म्यूजिकल ग्रुप का साल, श्रीफल, भेंटकर, पुष्पहार व अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया।
*56 भोग लगाकर उतारी महाआरती*
आयोजन के दौरान बाबा बजरंगबली और भगवान श्री गणेश को 56 भोग की प्रसादी का भोग लगाकर देर रात महाआरती उतारी गयी और भोजन महाप्रसादी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के समस्त सदस्य, जनप्रतिनिधि, वार्डवासी व बडी संख्या में धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रही।