झाबुआ जिले के किसान का बेटा बना मुख्य वन संरक्षक राजेश डामर

Breaking Ticker

झाबुआ जिले के किसान का बेटा बना मुख्य वन संरक्षक राजेश डामर

 झाबुआ जिले के किसान का बेटा बना  मुख्य वन संरक्षक  


राजेश डामर 

झाबुआ ज़िले के लिए गोरव की बात है।




किसान हरिया गणावा के पुत्र रमेश गणावा ने भारतीय वन सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय वन सेवा अधिकारी बन गए हैं जिससे उनके परिवार के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल हे रमेश गणावा के परिजन,मित्रवर्ग,पत्रकार जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों में हर्ष का माहौल हे वही गणावा को इस सफलता की बधाई देने वाले का ताता लगा हुआ हे मिलने ओर बधाई देने वाले उन्हें मु मीठा करवा कर  व माला पहना कर बधाई दे रहे हे

 मेघनगर विकासखंड के ग्राम पंचकुई में माध्यमिक शिक्षा से आगे बढ़कर  मेघनगर के शासकीय बालक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा राजेश्वर महू में प्राप्त कर कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर 

गणावा वर्ष 1991 में वन सेवा में चयनित होकर दो वर्ष देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, डिंडोरी, देवास, शिवपुरी आदी जगहों में पदस्थ होकर सेवा दी है और वर्तमान में मुख्य वन संरक्षक खंडवा में सेवा दे रहे हैं।


रमेश गणावा की श्रीमती डाक्टर निवेदिता राजधानी भोपाल में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय भोपाल में प्रोफेसर के रुप में सेवा दे रही है मुख्य वन संरक्षक रमेश गणावा के भाई दुरसंचार विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं एक भाई प्रकाश गणावा थांदला में वकील हैं। वन संरक्षक रमेश गणावा के भाई मनसु गणावा की पत्नी श्रीमती नीलम गणावा इन्दौर संयुक्त संचालक कोष लेखा अधिकारी के रूप में सेवा दे रही है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"