*प्रयागराज कुम्भ में लगेगी भगवान परशुराम की प्रतिमा ओर प्रदर्शनी*,
*01 लाख 08 हजार छोटी मूर्ती ओर परशुराम चालीसा का भी होगा वितरण*
*राष्ट्रीय परशुराम परिषद के नेतृत्व मे जुटेंगे देशभर के ब्राह्मण, आचार्य जैमिन शुक्ल के मुखारविंद से होगी शिव परशुराम चिरीत्रामृत कथा*
(मनोज पुरोहित/मनोज उपाध्याय)
झाबुआ। सकल विश्व के ब्राह्मणों के आदर्श, गुरू ,पूर्वज भगवान परशुराम जी है। ओर इस बार उत्तरप्रदेश प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में भगवान परशुराम को लेकर राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश भर के ब्राह्मण शामिल,होंगे ।
*लगेगी प्रदर्शनी*
राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में भगवान परशुराम से जुड़े हुए जन्मस्थली कर्मस्थली ज्ञानस्थली और युद्ध स्थल इत्यादि का चलचित्रों द्वारा प्रदर्शनी एवं 144 वर्षों बाद आ रहे इस महाकुंभ में परिषद पूरे भारत के प्रत्येक राज्यों से संत महात्माओं ऋषि मुनियों इत्यादि बुद्धिजीवियों को सादर आमंत्रित कर रहा है जिसमें देश भर के ब्राह्मण एकत्रित होकर कुंभ में डुबकी लगाएंगे साथ ही राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा कई धार्मिक एवं भारतीय संस्कृति को मजबूत करने के लिए कई आयोजन किए जाएंगे जिसमें कई संतों का समागम होगा संतों का सम्मेलन , ब्राह्मणों का सम्मेलन होगा।
*परशुराम ओर शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन*
साथ ही इस अयोजन के साथ ही गुजरात दाहोद क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित जैमिनी शुक्ल के मुखारविंद से 15 से 17 जनवरी दोपहर 2 से 06 बजे तक दो दिवसीय शिव परशुराम चरित्रमृत कथा एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन भी किया जा रहा है।
*धूमधाम से होगा आयोजन*
एवं भगवान परशुराम की शोभायात्रा भी निकल जाएगी इसको लेकर कैप्टन राज द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद मध्य प्रदेश के नेतृत्व में प्रदेश की टीम द्वारा वीडियो कांफ्रेंस कर एक बैठक की गई जिसमें परशुराम परिषद के सभी पदाधिकारी मौजूद थे साथ ही राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला संस्थापक संरक्षक राष्ट्रीय परशुराम परिषद एवं श्री पंडित कैप्टन राज द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुरामपुर से द्वारा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को को मार्ग दर्शन दिया
*बनेगी परशुराम जी की 51 फिट की मूर्ति*
इस भव्य आयोजन की कड़ी में दाहोद के आचार्य जैमिन शुक्ल द्वारा शिव पुराण महा आयोजन प्रयागराज में राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है जिसको लेकर द्विवेदी जी ने बात रखी और सभी ने उसकी सहमति प्रदान कर दी है इस महाकुंभ में परशुराम जी की 51 फीट की प्रतिमा बनाई जाएगी ' एवं जो भी भक्त वहां पर दर्शन करने एवं डुबकी लगाने जाएंगे उनको राष्ट्रीय परशुराम परिषद प्रांगण में समस्त श्रद्धालुओं को निशुल्क परशुराम चालीसा एवं परशुराम जी की 01 लाख 08 हजार छोटी मूर्ति घर-घर में पूजन हेतु दी जाएगी ! एवम इसी के साथ ही राष्ट्रीय परशुराम परिषद दिल्ली के द्वारा करीब 01 लाख 08 हजार परशुराम चालीसा का भी वितरण किया जाना तय किया गया है ।
*लेवे धर्म लाभ*
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित कैप्टन राज द्विवेदी ने प्रदेश के समस्त सनातन धर्मियों को महाकुंभ में डुबकी लगाने एवम आचार्य पंडित जेमिनी शुक्ल के मुखारविंद से हो रही कथा को श्रवण कर पुण्य लाभ लेने हेतु आमंत्रित किया है एवं सभी समाज जन आकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है!