भानु भूरिया पुनः बने झाबुआ बीजेपी के जिलाध्यक्ष
राजेश डामर झाबुआ
लंबी खींचतान के बाद आखिरकार झाबुआ के जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई प्रबल दावेदार कहे जाने वाले भानु भूरिया को इस बार फिर संगठन ने भाजपा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया भाजपा जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही भानु भूरिया समर्थकों में खुशी का माहौल छा गया