*तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की बडी कार्यवाही*
*सरकारी जमीन पर वर्षों से हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।*जब से तहसीलदार हुकुमसिह निगवाल पदस्थ हुए है तब से सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाने की शाशन की मंशा को बल मिला है । तहसीलदार निगवाल ने क़ई बार सरकारी जमीनों पर जेसीबी ओर बुलडोजर चलाकर सरकार की बेशकीमती जमीनों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया है । बामनिया, बरवेट, बावड़ी, रामगढ़, खोरिया, रायपुरिया जैसे कई बड़े उदाहरण तहसीलदार निगवाल की कार्यवाहियों को प्रत्यक्ष प्रमाण है । *इसलिये तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल क्षेत्र में बुलडोजर मेन के नाम से पहचाने जाने लगे है*।
*रूपगड़ में चला बुलड़ोंजर जेसीबी*
इस बार पुनः एसडीएम सुश्री तनुश्री मीणा के नेतृत्व में प्रशासन की सक्रियता ओर तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने रूपगढ रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास की 5 बीघा शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। प्रशासन के द्वारा बुलडोजर जेसीबी चलवा कर और सामंजस्य बनाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
*05 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त*
शनिवार की सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला ओर विधिवत नपती कर शासन मद की करीब 5 बीघा जमीन ओर सरकारी रास्ता अतिक्रमणकारियो से मुक्त करवाई।
रूपगढ़ रोड स्थित हनुमानगढ़ मंदिर के पास शासकीय जमीन जो वर्षों से अवैध रूप से अतिक्रमणकारियो ने जमीन पर कब्जा कर रखा था। लंबे समय से जनप्रतिनिधि लोग जमीन को मुक्त करवाने का प्रयास कर रहे थे। आखिरकार प्रशासन की जेसीबी चली और पूरी जमीन 4 अतिक्रमणकारियो से मुक्त करवाई।
*टिंम रही मौजूद*
तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राजस्व व पुलिस अधिकारीयो की टीम का गठन कर कार्यवाही को संपादित करवाया।
मौके पर आवेदनकर्ता ओर शासकीय भूमि के अतिक्रमणकारी तथा आसपास की भू स्वामी, प्रशासनिक टीम, समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
तहसीलदार निगवाल ने सभी लोगो को संतुष्ट करते हुए सभी के सामने सीमांकन करते हुए सभी की जमीन की सीमा चिन्हित करते हुए शासकीय भूमि कब्जे से छुडाई।
*इन्होंने की कार्यवाही*
सीमांकन के समय तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार अंकिता भिड़े, श्री कटारे, राजस्व निरीक्षक अनिल किराडे, श्री रवि नरगेस, रामलाल भाभर, रामचंद्र कटारा, श्यामपालसिंह चन्द्रावत, गगनदीप उईके, ईश्वरलाल पाटीदार, निलेश परमार, श्रीमती हेमा नलवाया, रामचन्द्र डामर के साथ पुलिस बल मौजूद था।