युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन सम्पन्न*

Breaking Ticker

युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन सम्पन्न*

 *युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन सम्पन्न*

मनोज उपाध्याय 

थांदला,,,स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय दशहरा मैदान थांदला में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी -कर्मचारी तथा छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्र गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया इसके पश्चात रेडियो पर प्रसारित माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का रिकार्डड सन्देशवाचन सुना गया।


पीटीआई  जगत शर्मा एवं पंकज व्यास द्वारा मंच से सभी सहभागियों को सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम् कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बीइओ  दिपेश सोलंकी द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को अपने दैनिक जीवन में योग एवं प्रणायाम करने से होने वाले लाभ बारे में विस्तार से समझाया। युवा दिवस के इस अवसर पर   संजय भाबर ने भी उपस्थित

सहभागियों को युवा दिवस एवं सूर्य नमस्कार के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किए। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत बीआरसी संजय सिकरवार, मंगलसिंह नायक प्राचार्य क उ मा वी थांदला, श्रीमती सरिता ओझा प्राचार्य सी एम राइज थांदलाएवं अन्य  कर्मचारी तथा स्थानीय थांदला स्थित शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के विद्यार्थीयो ने सम्मलित होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"