*संत निरंकारी मण्डल का 37 वा वार्षिक क्षेत्रीय निरंकारी आध्यात्म संत समागम का 29 दिसम्बर को हो रहा आयोजन*
*सत्संग ओर स्वेछिक रक्तदान शिविर आयोजन की अद्यक्षता करेंगे गुजरात के संत, लेवे धर्मलाभ*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। गाँव गाँव मे धर्म और ज्ञान का अलख जगाने वाले संत निरंकारी मण्डल का 37 वा झाबुआ जिले का क्षेत्रीय वार्षिक निरंकारी आध्यत्मिक संत समागम का आयोजन। पेटलावद की धर्म धरा पर होने जा रहा है ।
*सत्संग ओर स्वेछिक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन*
झोनल इन्चार्ज राजकुमार गंधवानी ओर सयोंजक बसंतीलाल लोहार ने जानकारी देते हुए बताया कि सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ओर राजपिता रमीतजी की असीम कृपा से प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी झाबुआ का क्षेत्रीय वार्षिक संत समागम ओर 7 वा स्वेछिक रक्तदान शिविर का 29 दिसम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे से निरंकारी सा मिल कृषि उपज मंडी के सामने रायपुरिया रॉड पेटलावद पर किया जा रहा है । उक्त आयोजन की अद्यक्षता माननीय भूपेन्द्र जी भाई सा झोनल इंचार्ज दाहोद गुजरात करेंगे ।
*लेवे धर्म लाभ*
निरंकारी मण्डल के वरदीचंद पांचाल मेघनगर मुखी,नानसिंह भुरीया करवड़ मुखी, चिराग पांचाल पिटोल रेता मुखी सहित सयोजक बसंतीलाल लोहार पेटलावद ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।सत्संग समाप्ति उपरांत लंगर प्रसादी का भी आयोजन होगा ।