नगर के गौरव में हुई बढ़ोतरी रवि बृजवासी बने चार्टर्ड अकाउंटेंट

Breaking Ticker

नगर के गौरव में हुई बढ़ोतरी रवि बृजवासी बने चार्टर्ड अकाउंटेंट

 *

नगर के गौरव में हुई बढ़ोतरी रवि बृजवासी बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
*

              *संघर्षों के साये में मिली सफलता*


(मनोज पुरोहित) 


,, पेटलावद, थांदला,,नगर का युवा का चार्टर्ड अकाउंटेंट की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सी ए बने  है। यादव ग्वाला समाज का युवा रवि बृजवासी जो 4 वर्षों से इस कढ़ी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और शुक्रवार की रात को चार्टर्ड अकाउंटेंट के परीक्षा का परिणाम आया। युवा का बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट चयन होने पर थांदला और पेटलावद नगर के साथ समाज और परिवार मित्रों में खुशी की लहर छा गई।

जानकारी के अनुसार रवि बृजवासी का चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में चयन हुआ है। रवि पिछले 4 वर्षों से इंदौर में रहकर चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। खास बात यह है कि रवि के पिता का विगत छः माह से अहमदाबाद हॉस्पिटल में ऐडमिट रहकर इलाज ले रहे थे और पूरा परिवार इस विकट घड़ी में आर्थिक और मानसिक पीढ़ा से गुज़र रहा था उसके बाबजूद माता पिता ने रवि का हौसला बढ़ाया और लगातार उसे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही और रवि ने हार ना मानकर अपने दृढ़ निश्चय और पक्के इरादे से आख़िर सफलता अर्जित कर ही ली 


 रवि की प्रारंभिक शिक्षा थांदला और पेटलावद में हुई। रवि पेटलावद में शिक्षक भरत चौधरी के भांजे हैं बता दें कि रवि के पिता रमेशचंद्र बृजवासी थांदला में होटल व्यवसाई है। संघर्षमय जीवन के साथ होटल व्यवसाई रमेश बृजवासी ने अपने बच्चों का अध्यन पूर्ण करवाया। उल्लेखनीय है कि रमेश बृजवासी की एक पुत्री कामिनी बृजवासी भी भोपाल में दंत चिकित्सक है। वहीं रवि का चयन चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में हुआ है। वहीं रवि की एक बहिन हेमा बृजवासी भी कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता के अंतिम चयन राउंड (बॉम्बे)तक पहुंच चुकी हैं जल्द ही उन्हें हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का सौभाग्य मिलेगा l 

अपनी सफलता का श्रेय रवि अपने माता-पिता, गुरुओं और अपनी कढ़ी मेहनत को देते हुए बताया कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती पर एक दिन जरूर मिलती हैं l रवि के चयन पर यादव गवली समाज में मित्रों, परिजनों में हर्ष है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"