पीएमश्री कन्या उमावि थांदला में सायकल वितरण और छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह*

Breaking Ticker

पीएमश्री कन्या उमावि थांदला में सायकल वितरण और छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह*

 *पीएमश्री कन्या उमावि थांदला में सायकल वितरण और छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह*

राजेश डामर ,मनोज उपाध्याय






थांदला स्थानीय पीएम श्री विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण एवं छात्र परिषद का शपथ विधि समारोह झाबुआ रतलाम सांसद श्रीमती अनिता चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चौहान ने शासन की जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुवे छात्राओं से आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने का आव्हान कर उपस्थित पालकों से कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ाने में सहयोग करें। इस अवसर पर सांसद श्रीमती चौहान ने पीएम श्री कन्या उमावि की छात्रा परिषद को शपथ ग्रहण करवाई,कक्षा 9की अध्ययनरत 114छात्राओ को सायकल वितरित की साथ ही विद्यालय की आई सी टी लेब का उद्घाटन अटल टिकरींग एवं अतिरिक्त कक्ष का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुर्व विधायक व भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर ने प्रदेश सरकार बालिकाओं के कल्याणकारी योजनाओं के अधिक से अधिक लाभ लेकर आगे बढ़ने की बात कही गई। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी , भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने भी संबोधित किया। विद्यालय के प्रतिवेदन एवं मांग पत्र का वाचन प्राचार्य मंगल सिह नायक ने किया । कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा जनपद अध्यक्ष पोनी डामोर विधानसभा प्रभारी कमलेश दातला जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद भूमिका सोनी माया सोलंकी अनिल भंसाली राजू धानक राकेश सोनी नटवर पवार सुनीता पंवार यशवंत बामनिया जालम डामोर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वाती आचार्य एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती किरण चौहान ने किया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"