प्राचीन प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ माताजी मंदिर परिसर में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात ,,,,,,,,लाखो की चोरी,, आरोपी गिरप्तार,,,

Breaking Ticker

प्राचीन प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ माताजी मंदिर परिसर में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात ,,,,,,,,लाखो की चोरी,, आरोपी गिरप्तार,,,

प्राचीन प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ माताजी मंदिर परिसर में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात

,,,,,,,,लाखो की चोरी,, आरोपी गिरप्तार,,,

झाबुआ,,,,गुजरात के के प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ माताजी मंदिर परिसर में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात में आरोपी को गुजरात के सूरत जिले से गिरफ्तार कर लिया गया

इसके बाद शुक्रवार शाम 4:00 बजे से मंदिर को शुद्धिकरण के लिए बंद कर दिया गया है मंदिर अब शनिवार सवेरे है 6:00 बजे खुलेगा


प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ माताजी में विगत दिनों हुई एक करोड रुपए के लगभग की हीरे जवहरात एवम माताजी के आभूषणों की चोरी के बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को सूरत जिले से गिरफ्तार कर लिया एवं उसे चोरी किए गए आभूषण और जेवरात बरामद कर लिए माल बरामद होने के बाद में गोधरा एसपी कल गुरुवार शाम को राजकीय पुलिस बल के साथ में मां महाकाली के पावागढ़ दरबार में उपस्थित हुए और माताजी से क्षमा याचना करते हुए माता जी को पुलिस प्रशासन की तरफ से ध्वजा अर्पण करी उसके बाद में मंदिर के महंत पुजारी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मंदिर परिसर और गर्भागृह की शुद्धिकरण के उद्देश्य से शुक्रवार शाम को माताजी मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया है 


शुक्रवार शनिवार की रात्रि में शुद्धिकरण का कार्यक्रम होगा जिसमें गंगाजल और गौमूत्र से गर्भगृह सहित माताजी मंदिर परिसर एवं शिखर को शुद्धिकरण किया जाएगा

शनिवार सवेरे 6:00 बजे प्रशासनिक अमले एवं पावागढ़ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों के द्वारा  मंदिर शिखर पर नई ध्वजारोहण के साथ 6:00 बजे से दर्शन पुन से चालू हो जाएंगे


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"