लाभ पंचमी पर श्री वीर हनुमानजी महाराज को लगाया 56 भोग, उतारी महाआरती*

Breaking Ticker

लाभ पंचमी पर श्री वीर हनुमानजी महाराज को लगाया 56 भोग, उतारी महाआरती*

 *लाभ पंचमी  पर श्री वीर हनुमानजी महाराज को लगाया 56 भोग, उतारी महाआरती*

*श्री वीर हनुमान मन्दिर समित्ति सुभाष मार्ग  ने किया आयोजन,भक्तो ने लिया धर्म लाभ*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। धर्मनगरी पेटलावद में प्रतिदिन सामाजिक, धार्मिक आयोजन होते रहते है।


*शनिवार , मंगलवार होता विशेष श्रंगार ओर आरती*



नगर के बीचोबीच वार्ड 11 में स्थापित  श्री वीर हनुमानजी  मन्दिर भक्तो की आस्था ओर श्रद्धा का केंद्र उक्त मन्दिर पर प्रतिदिन  बड़ी संख्या में भक्त दर्शनार्थ उपस्थित होते है ,वही   मंगलवार ओर शनिवार को विशेष श्रंगार, पूजन आरती ओर प्रसादी का आयोजन होता है ।


*हर वर्ष समित्ति करती है आयोजन*

श्री वीर हनुमानजी मन्दिर पर प्रतिवर्षनुसार इस बार भी  06 नवमनर बुधवार को लाभ पंचमी के सुअवसर पर 56 भोग प्रसादी का अयोजन किया गया ।  श्री वीर हनुमान समित्ति सुभाष मार्ग के तत्वावधान में दोपहर 12 बजे भगवान हनुमानजी महाराज  ओर श्री गणेशजी को 56 भोग  लगाकर  महाआरती उतारी कर भक्तो को प्रसादी वितरण की गई।     56 भोग आयोजन्न में बड़ी संख्या में भक्तगण व समित्ति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"