एकलव्य आवासीय विधालय की छात्रा शीतल खराड़ी ने किया हस्तशिल्प कला में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त , उड़ीसा में करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व ,बढ़ाया क्षेत्र का गौरव*

Breaking Ticker

एकलव्य आवासीय विधालय की छात्रा शीतल खराड़ी ने किया हस्तशिल्प कला में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त , उड़ीसा में करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व ,बढ़ाया क्षेत्र का गौरव*

 *एकलव्य आवासीय विधालय की छात्रा शीतल खराड़ी ने किया हस्तशिल्प कला में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त , उड़ीसा में करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व ,बढ़ाया क्षेत्र का गौरव*

*एकलव्य आवासीय विद्यालय कर  रहा छात्र छात्राओं   को बेहतरीन परिणामो के लिये  तैयार*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद,,,,हमारे क्षेत्र में  प्रतिभाओ की कोई कमी नही है, इ


स क्षेत्र के होनहार छात्र छात्राओं ने अंचल का नाम राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर तक ऊंचा कर गौरवान्वित किया है । इसी क्रम में पुनः हमारे क्षेत्र की प्रतिभा पुनः गौरवान्वित किया है। 

*एकलव्य आवासीय  विद्यालय दे रहा बेहतरीन परिणाम*

दरअसल शाशन के द्वारा छात्र छात्राओं के बेहतरीन पढ़ाई और अन्य कार्यो में दक्षता के लिये  एकलव्य आवासीय विधालय   की स्थापना की है, ओर एकलव्य  विद्यालय के स्टॉफ ओर शिक्षकों ओर प्राचार्य नीलम भारती  के द्वारा  लगातार छात्र छात्राओं को लगातार वेहतरीन शिक्षा, उत्तम व्यवस्था और मार्गदर्शन दीया जा रहा है।


*07 जिलों से मुकाबला कर प्रतियोगिता में आयी प्रथम*

 जिसके चलते एकलव्य विद्यालय की छात्रा  शीतल खराड़ी ने गत दिनों बड़वानी में आयोजित जिला स्तरीय  हस्तशिल्प (लोकल) कला प्रतियोगिता में 07 जिलों से प्रतियोगिता करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

*उड़ीसा में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व*

इसके साथ ही  शीतल  खराड़ी  अपने शिक्षकों और प्राचार्य नीलम भारती के मार्गदर्शन मेंआगामी  12 से 14 नवम्बर तक उड़ीसा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हस्तशिल्प कला प्रतियोगिता में मप्र राज्य का प्रतिनिधित्व भी करने जा रही है ।

*सफलता का श्रेय गुरु, प्राचार्य ओर परिजनो को*

शीतल खराड़ी के उक्त सफलता ने परिवार और विद्यालय शहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है , शीतल की इस सफलता पर एकलव्य विद्यालय के समस्त स्टॉफ, परिजनों और क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं देते हुए शीतल के  उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । वही शीतल के द्वारा अपनी इस सफलता का श्रेय  परिवार और  एकलव्य आवासीय विद्यालय के शिक्षकों   ओर स्टाफ  ओर प्राचार्य नीलम भारती को दिया है  ,। वहीं एकलव्य आवासीय विधालय ओर स्टाफ ने  अल्प समय में ही बेहतरीन परिणाम दिया है जो बड़े हर्ष का विषय है ।



 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"