*एकलव्य आदर्श आवासीय विधालय मे आयोजीत हुआ बिरसा मुंडा की जयंती ओर जनजातीय गोरव दिवस पर गरिमामयी आयोजन्न*
*बच्चो ने लगाई आकर्षक प्रदर्शनी, एसडीएम तनुश्री मीणा ओर जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक सहित अतिथियों ने की सराहना*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद में जनजातीय गौरव दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पेटलावद एसडीएम सुश्री तनुश्री मीणा व मुख्य अतिथि भीम सिंह जी डामोर जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद , हरिशंकर पवार वरिष्ठ पत्रकार, ग्राम पंचायत सारंगी की सरपँच फूंदीबाई मेडा, करडावद सरपँच रामलाल सिंगाड, जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक प्रवीण पवार, पेटलावद प्राचार्य ओंकारसिंह मेडा ओर प्राचार्य नीलम भारती ओर स्टॉफ शहित छात्र छात्राओं ओर अभिभावकों की मौजूदगी रही ।
*पारम्परिक रूप से हुआ आयोजन का शुभारंभ*
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य नीलम भारती ने दिया और अतिथियों का पारम्परिक तरिके से पुष्पहार पहनाकर ओर पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया ।
*बच्चो ने तैयार की आकर्षक प्रदर्शनी*
एसडीएम तनु श्री मीणा और अतिथियो के द्वारा बच्चों द्वारा लगाई गई आदिवासी रहन सहन व योजनाओ के बारे बताई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कार प्रशंसा कि गई। बच्चियों द्वारा संगीत सीखने ओर आर्ट एंड क्राफ्ट के बारे में प्रश्न किए गए, बच्चियों के परंपरा व्यंजन को चखकर बहुत आनंद लिया गया। बच्चों द्वार नागा नृत्य और जनजाति नृत्य ,, गीत की शानदार प्रस्तुत दी गईं।
*एसडीएम तनुश्री मीणा ने बच्चो को दी पढ़ाई और संस्कारों की प्रेरणा*
एसडीएम तनुश्री मीणा द्वारा बच्चों को अच्छे पढ़ने अच्छे संस्कार व अपने मूल उद्देश्य को पहचान कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया उनके द्वारा बच्चों और अभिभावकों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया वह अभिभावकों को निवेदन किया कि बच्चों के विकास में सहायक बने।
*जन अभियान परिषद के भीमसिंह डामर बताया बिरसा मुंडा का जीवन चरित्र*
श्री भीमसिंह जी डामर ने बिरसा मुंडा जी के जीवन की कठिनाई ओर संहर्ष। को बताते हुए कहानी और जीवन के अपने अपने मूल्यों की जिम्मेदारी को बताया, माता पिता के व्यवहार और काम का प्रभाव बच्चों पर पड़ता हे इसलिए उन्हें नशा और बुरी बातों को त्याग करना चाहिए तभी अच्छे भविष्य का निर्माण हो पाएगा।
*वरीष्ट पत्रकार हरिशंकर पवार ,प्राचार्य नीलम भारती ओर ने बच्चो को पर्यावरण के बारे में दी जानकारी*
वरीष्ट पत्रकार हरीश जी पवार के शब्दों ने सभी को आज की वास्तविकतआ और पुराने अनाज और औषधीय पौधे के बारे में प्रश्न किए की क्या हम बिरसा मुंडा जी को और उनके सपनो को पूरा कर रहे हे, श्री ओंकार सिंह मईडा ओर प्राचार्य नीलम भारती ने सभी को सहयोग ओर बच्चों को कविता के माध्यम से बचपन बहुत ही कोमल हे इसे अच्छे काम में आगे बढ़ाने और दिल्ली में पर्यावरण को बहुत ही घातक बताते हुए कहा कि यही का वातावरण बहुत शुद्ध हे जो सभी लोगों के प्रयास से हुआ है आगे भी सभी पौधे लगाए।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अनुज जी मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों व अभिभावको को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम सफल सन्चालन शिक्षिका वर्षा बलदेवसिंह राठौर ने किया ।