*रोटरी क्लब न्यू ने बच्चों को स्वेटर भेंट किए*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद।रोटरी क्लब न्यू पेटलावद ने प्राथमिक शाला बेड़दा में उपस्थित बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर ठंड से बचाव के लिए स्वेटर व कैडबरी मंच चॉकलेट्स वितरित की।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष संजय मेहता ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया । यह दिन खास तौर पर बच्चों के लिए होता है जिसमें उनकी खुशियों उनके अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए आयोजन होते है । इस अवसर पर रवि मेहता, अल्पित गांधी, कीर्तिश चाणोदिया एवं स्कूल स्टाफ से प्रदीप सोनी, प्रकाश खपेड़िया,
कैलाश मैड़ा ,रामलाल राठौड़ उपस्थित रहे।