*कलेक्टर नेहा मीणा ओर एसडीएम तनुश्री मीणा की सराहनीय पहल*
*ठंड से बचाव किये कम्बल वितरण*,*आमजन में हो रही सराहना*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। जिला कलेक्टर नेहा मीणा ओर पेटलावद अनुभाग की नवागत एसडीएम तनुश्री मीणा लगातार अपने प्रशाशनिक कार्यो ओर शाशन की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिये निरन्तर प्रयासरत है और अपने इन्ही कार्यो से पूरे जिले ओर अनुभाग मे आमजन में कलेक्टर नेहा मीणा ओर एसडीएम तनुश्री मीणा की सराहना भी हो रही ।
*ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित*
अपने इनही सराहनीय कार्यो को आगे बढ़ाते हुये पुनः कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर एसडीएम तनुश्री मीणा ने मंगलवार रात्रि में नगर के वार्ड 15 तलाबपाङा में पहुचकर जरूरत मंद गरीब लोगो को सर्दी व ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित किये। एसडीएम मीणा के साथ तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ,राजस्व निरीक्षक रवि नरगेस, पटवारी ईश्वर पाटिदार ओर वार्ड 15 के पार्षद चंदा मेडा के पति राजू मेडा भी उपस्थित रहे जिन्होंने भी कम्बल वितरण किये ।
*आमजन में हो रहीं सराहना*
सर्द रातों में ठंड से बचाव के लिये कम्बल पाकर गरीब लोगो के चेहरों पर मुस्कान आयी और सभी ने कलेक्टर एसडीएम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्है धन्यवाद ज्ञापित किया। अधिकारीयो की इस अभिनव पहल की आमजन मे काफी सराहना हो रही है।