नगर के गोरव में हुई बढ़ोतरी राजस्थान की प्रथम नंदिशाला उद्घाटन समारोह में पेटलावद के डॉ अशोक शर्मा का हुआ बहुमान*

Breaking Ticker

नगर के गोरव में हुई बढ़ोतरी राजस्थान की प्रथम नंदिशाला उद्घाटन समारोह में पेटलावद के डॉ अशोक शर्मा का हुआ बहुमान*

 *नगर के गोरव में हुई बढ़ोतरी राजस्थान की प्रथम नंदिशाला उद्घाटन समारोह में पेटलावद के डॉ अशोक शर्मा का हुआ बहुमान*


(मनोज पुरौहित)


पेटलावद।गोपाष्टमी के पावन पर्व पर दिनांक 9 नवंबर 2024 शनिवार को जोधपुर जिले के हरियाड़ा ग्राम मे श्री मरुधर केसरी जैन एवं शिव गोपाल समिति द्वारा लगभग 70 वर्ष से संचालित गौशाला मे नवनिर्मित नंदिशाला के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रुप में पहुंचे मालवा क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिष सम्राट डॉ. अशोक शर्मा का बहुमान किया गया।



इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री नेमीचंदजी चौपडा ने कहा की आज के समय में हर विधा पर मिडिया, वाट्सअप, फेसबुक,इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता पाने के लिए कई विषयों पर मनगढ़ंत बातें करते कई व्यक्ति दिखाई देते हैं मगर आप किसी भी प्रकार के प्रपंच, दिखावे और सस्ती  लोकप्रियता से दूर रह कर देवि शक्ति द्वारा प्रदत्त अपनी विध्या का सही मार्गदर्शन देकर सदुपयोग करते हैं।


 इस अवसर पर समिति के सचिव अशोक जी भंडारी ने कहा कि मालवा  के सबसे बडे तिर्थ महाकाल की धरा उज्जैन  क्षेत्र से नंदिशाला उद्घाटन समारोह में आपकी उपस्थिति से निश्चित रूप से भगवान शिव का नंदियों पर आशिर्वाद पहुंचा हैं।

इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य नागरिक व बडी संख्या मे हरियाडा सहित आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"