*उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण के दौरान*
अनियमितता पाए जाने पर 03 प्रतिष्ठानों के पंजीयन निलंबित किए गए*
थांदला के दो लाइसेस निरस्त
मनोज उपाध्याय,,,
थांदला ,, किसानों को रबी फसल हेतु खाद को लेकर कई चक्कर लगाना पड़ रहे हैं मगर खाद समय पर नहीं मिलपाता इसी के चलते
कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा निरंतर रबी आदान उर्वरक बीज की उपलब्धता वितरण की समीक्षा की जा रही।आदान उचित गुणवत्ता के हो, उचित दर पर विक्रय हो,समुचित वितरण व्यवस्था हो आदि के निर्देशों के परिपालन में राजस्व और कृषि विभाग द्वारा जिले के सभी कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठानों का संयुक्त नियमित निरीक्षण किए जा रहे। कलेक्टर के निर्देश पर थांदला प्रशासनिक टीम
मे राजस्व अधिकारी तरुण जैन, तहसीलदार अनिल बघेल एवं कृषि अधिकारी जे आर चौहान के अमले द्वारा संयुक्त रूप से 11 नवम्बर एवं 12 नवम्बर को उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण के दौरान यश कृषि सेवा केंद्र कल्याणपुरा थांदला , मयंक एग्रो एजेंसी एवं गौरव एग्रो एजेंसी थांदला में निरीक्षण के दौरान पोस मशीन एवं भौतिक स्टॉक में अंतर एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर प्राधिकृत अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 में निहित प्रावधान के तहत उर्वरक विक्रय हेतू जारी किए गए पंजीयन प्राधिकार पत्र को आदेश क्रमांक 6034 एवं 6036 के तहत लाइसेंस क्रमांक p 18/143/100/67/51/2017 एवं लाइसेंस क्रमांक R s /464/401/40/2021 के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त निलंबित किया गया।