*अमु आखा हिन्दू छे, हिन्दू आखा एक छे के भावों के साथ 15ब नवम्बर को देशवासियों के गौरव भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति की होगी स्थापना,मनाया जा रहा*जनजातिय गोरव दिवस*
*भव्य आयोजन, चल समारोह ,जगह जगह स्वागत के साथ मूर्ति का होगा लोकापर्ण*
*समित्ति के साथ नगरवासी ओर सामाजिक संस्थाये कर रही सहभागिता*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। जनजातीय बंधुओ सहित समस्त देशवासियों के स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक , क्रांतिकारी ,, देशभक्त ,,वीर बलिदानी,,भारत माता के लाल ,,भगवान "बिरसा मुंडा" के विशालकाय मूर्ति पेटलावद में स्थापित किये जाने को लेकर "जनजाति गौरव दिवस" उत्सव
समित्ति द्वारा 15 नवम्बर को विशाल आयोजन की तैयारी पूर्ण हो गयी है ओर शुक्रवार को नगर में धुंमधाम से आयोजन ओर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति की नगर के साई मन्दिर के सामने स्थापना की जा रही है ।
*15 नवम्बर को होगा विशाल आयोजन*
समिति के सदस्यों से मिली जानकारी अनुसार 15 नवम्बर को कालेज मैदान से साई मन्दिर चौराहा तक एक विशाल चल समारोह निकाला जाएगा जो कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल आमसभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगा , जहां पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का विधिविधान के साथ लोकापर्ण किया जाएगा ।
*आयोजन्न की तैयारीया हुई पूर्ण*
आयोजन को लेकर जनजातीय गौरव दिवस समित्ति ने जहां पिछले 02 माह से लगातार गांव गांव फलिये फलिये जाकर आयोजन की तैयारी कर रही है वही इस समित्ति के तहत जनजातीय विकास मूर्ति मंच एवम मूर्ति स्थापना समित्ति के द्वारा लगातार मूर्ति स्थापना की तैयारी ओर विभिन्न आयोजन ओर गोरव दिवस मनाने की तैयारिया की गई है । जिसमे आमन्त्रण देने, के साथ ही लकोगीत के माध्य्म से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है । उक्त अयोजन को लेकर जहां नगर को भी सजाया जा रहा है । और जगह जगह स्वागत, फ्लेक्स लगाए जा रहे है ।
*नगरवासी ओर सामाजिक संस्थाये कर रही सहयोग, करेंगे स्वागत*
वही नगर के वरीष्ट ओर प्रभुत्व समाजजन ,समाजसेवी ओर धार्मिक संस्थाये भी आयोजन की सफलता में पूर्ण सहयोग कर चल समारोह के स्वागत, पेयजल आदि की तैयारी कर रही है ।