*बिरसा मुंडा-सरदार पटेल का एक विजन, जन्मस्थली जाना यादगार रहा....पीएम मोदी*
*मन की बात में याद किया बिरसा मुंडा को देश के पीएम ने, इधर बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना कि चल रही तैयारी*
*शुभ सयोग ओर उद्बबोधन, क्षेत्रवासियों को कर रहा गौरवान्वित*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 27 अक्टूम्बर को देशवासियों को अपनी प्रसिद्ध *मन की बात* कार्यक्रम के माध्यम से सम्बोधित किया ,पीएम मोदी के दोनों कार्यकाल को मिलाकर यह 115 एपिसोड था ।
*बिरसा मुंडा -सरदार पटेल का एक विजन बताया*
पीएम मोदी ने मन कि बात के माध्य्म से जहाँ के एनिमेशन, टेक्नोलॉजी ओर अन्य मुद्दों पर चर्चा कि वही अपने उद्बबोधन के दौरान देश के महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा का जिक्र करते हुए बिरसा मुंडा कि जन्मस्थली उलीहालू जिला रांची झारखंड पर जाने को यादगार पल बताते हुए बिरसा मुंडा ओर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विजन को एक बताया ।
*शुभ सयोंग ओर उद्बबोधन*
भगवान बिरसा मुंडा को अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान याद करना और बिरसा मुंडा - सरदार पटेल के विजन को एक बताने से समस्त जनजातीय बंधुओ ओर देशवासियों के लिये गौरव का विषय है और यह सयोग ही है कि एकतरफ देश के पीएम बिरसा मुंडा को याद कर रहे है ठीक उसी समय महान
क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के एक विशालकाय मूर्ति स्थापित किये जाने की तैयारी पूरे जोर शोर के साथ हमारे नगर पेटलावद में हो रही है ।
*बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना की चल रही तैयारी*
दरअसल जनजातीय बंधुओ सहित समस्त देशवासियों के स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक , क्रांतिकारी ,, देशभक्त ,,वीर बलिदानी,,भारत माता के लाल ,,भगवान "बिरसा मुंडा" के विशालकाय मूर्ति पेटलावद में स्थापित किये जाने को लेकर "जनजाति गौरव दिवस" उत्सव
समित्ति का 03 अक्रुम्बर को बेठक कर गठन किया गया था ततपश्चात समित्ति के समस्त सदस्यों समाज के वरिष्ठजनों, की गरीमामयी उपस्थिति में गुरुवार 17 अक्टूम्बर को विधि विधान के साथ चयनित स्थान पर भूमिपूजन कर मूर्ति स्थापना का शुभारंभ किया गया था।
*समित्ति के सदस्यों की देखरेख में निर्माण कार्य और आयोजन्न की तैयारी*
इसके बाद लगातार चयनित स्थान पर समित्ति के सदस्यों की देखरेख ओर उपस्थिति व मोनिटरिंग में बिरसा मुंडा कि मूर्ति स्थापना स्थल पर लगातार निर्माण कार्य चल रहा है । वही आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा कि जयंती ओर *जनजातीय गौरव दिवस* मनाने की तैयारी चल रही है । उल्लेखनिय है कि 15 नवम्बर 1875 को ही भगवान बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था ओर इसी कारण 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मोत्सव जयंती को जनजातिय गौरव दिवस के रूप मे मनाए जाने कि तैयारी चल रही है ।
*पीएम मोदी ने किया गौरवांवित*
वही पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा को अपने मन की बात कार्यक्रम में याद कर के क्षेत्रवासियों, बिरसा मुंडा के भक्तो ,अनुयायियों को गौरवान्वित किया है ।