,,,,,जिलाध्यक्ष की पहल मिट्टी के दीपक व्यवसाईयों
से नहीं लिया जाय कोई शुल्क ,,,
थांदला,,, दीपावली के पावन पर्व पर पूरे देश भर में दीप उत्सव पर वह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इसी के चलते झाबुआ जिले प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापत ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर नगर के एवं आसपास के कई छोटे व्यापारी मिट्टी के दीपक बेचने हेतु अपना व्यवसाय ठेला गाड़ी एवं फुटपाथ पर करते हैं
जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापत द्वारा स्थानीय नगर परिषद में एक आवेदन देकर बताया कि छोटे व्यापारी जो फुटपाथ पर एवं ठेला गाड़ी पर अपने जीवन यापन के लिए मिट्टी के दीपक व अन्य सामग्री का विक्रय करते हैं दीपावली पर्व पर तीन दिन उनसे नगर परिषद द्वारा किसी प्रकार का कर वसूल नहीं करें
इस हेतु नगर परिषद सीएमओ पप्पू बारिया एवं अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पडदा द्वारा प्रजापति समाज को आस्वस्थ करते हुए कहा कि दीपवपर्व हम सभी के लिए हैं निश्चित ही इस पर अमल किया जाएगा ,,,,,,,