*नगर बजरंग दल ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ,जुटी भक्तो कि भीड़*
*सनातनी एकत्रीकरण ओर धर्म का अलख जगाने बजरंग दल पेटलावद कर रहा साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ*
*सेवा, सुरक्षा ,संस्कार के भावों से है बजरंग दल की विश्ववयापी पहचान*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। धर्मनगरी पेटलावद में प्रतिदिन सामाजिक, धार्मिक आयोजन होते रहते है ।
*बजरंग दल की है विश्व्यापी पहचान*
सेवा, सुरक्षा ,संस्कार के भावों के साथ देश कि एकता ओर अखंडता ओर सुरक्षा के लिये बजरंग दल पूरे विश्व मे अपनी विश्ववयापी पहचान रखता है ।
*किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ*
सनातनी एकत्रीकरण के उद्देश्य ओर धर्म का अलख जगाने के उद्देश्य से नगर बजरंग दल पेटलावद के द्वारा भगवान श्री हनुमानजी का हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक शनिवार को रात्रि 8:30 बजे से स्थानीय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार 26 अक्टूम्बर को रात्रि में स्थानीय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, ततपश्चात भगवान की आरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया। पाठ में बड़ी संख्या में बजरंग दल के सदस्य और भक्तगण शामिल रहे ।