*सनातनी एकत्रीकरण ओर धर्म का अलख जगाने बजरंग दल पेटलावद कर रहा हनुमान चालीसा का पाठ*
*सेवा, सुरक्षा ,संस्कार के भावों से है बजरंग दल की विश्ववयापी पहचान*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। धर्मनगरी पेटलावद में प्रतिदिन सामाजिक, धार्मिक आयोजन होते रहते है ।
*बजरंग दल की है विश्व्यापी पहचान*
सेवा, सुरक्षा ,संस्कार के भावों के साथ देश कि एकता ओर अखंडता ओर सुरक्षा के लिये बजरंग दल पूरे विश्व मे अपनी विश्ववयापी पहचान रखता है ।
*हो रहा हनुनान चालीसा पाठ*
सनातनी एकत्रीकरण के उद्देश्य ओर धर्म का अलख जगाने के उद्देश्य से बजरंग दल पेटलावद के द्वारा भगवान श्री हनुमानजी का हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक शनिवार को रात्रि 8:30 बजे से स्थानीय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर किया जा रहा है।
*लेवे धर्मलाभ*
बजरंग दल पेटलावद के समस्त सदस्यों द्वारा समस्त धर्मप्रेमी जनता से इस हनुमान चालीसा पाठ में उपस्थित होने ओर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।