स्वदेशी जागरणमंच द्वारा चायनिश के पटाखे पर प्रतिबंध को को लेकर कलेक्टर से हुवे रूबरू,,,

Breaking Ticker

स्वदेशी जागरणमंच द्वारा चायनिश के पटाखे पर प्रतिबंध को को लेकर कलेक्टर से हुवे रूबरू,,,

,,,,स्वदेशी जागरणमंच द्वारा चायनिश के पटाखे पर प्रतिबंध को  को लेकर कलेक्टर से हुवे रूबरू,,,

झबुआ,,,स्वदेशी देसी जागरण मंच स्वालंबी भारत अभियान अभियान के तहत चाइना के पटाखे प्रतिबंध को लेकर झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना से मुलाकात कर  स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक दिलीप जोशी ,जिला संयोजक अनिल पोरवाल ,जिला सह संयोजक मनोज उपाध्याय ,मोहन यादव ब्रजेश टवली  ने मिलकर दिवाली के उत्सव पर चाइनिश विदेशी के पटाखों प्रतिबंध लगाना चाहिए इसके बारे में विस्तार चर्चा


की गई साथ कलेक्टर महोदया नेहा  मीना ने  बताया कि स्वदेशी  सभी को अपनाना चाहिए साथ ही सभी को मिलकर यहभी निर्णय लेना चाहिए कि ऑनलाइन खरीदना न करें चाइनिस पटाखे विदेशी पटाखे  प्रतिबंध है और भी मैं अगर ऐसा पाया जाता है तो निश्चित उस पर कार्रवाई की जाए

चर्चा के दौरान कलेक्टर महोदय को स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुओं की सूची देकर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का आग्रह किया। 

स्वालंबन से हमारा देश 10 ट्रिलियन द्वारा युक्त बनेगा इसके लिए राष्ट्रीय सहसंगठक सतीश जी की पुस्तिका स्वालंबन की ओर,,, भी भेंट की गई।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"