जितेंद्र पाटीदार बने ब्लॉक कांग्रेस के अध्य्क्ष

Breaking Ticker

जितेंद्र पाटीदार बने ब्लॉक कांग्रेस के अध्य्क्ष

 *


जितेंद्र पाटीदार बने   ब्लॉक कांग्रेस  के अध्य्क्ष
*

                   *मिल रही बधाई*


(मनोज पुरौहित)


पेटलावद- । पाटिदार समाज के युवा जितेंद्र पाटीदार को कांग्रेस कमेटी ने  के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद  कि जिमेदारी सोपी है । उल्लेखनिय है कि जितेंद्र पाटिदार ने पेटलावद ब्लॉक लोकसभा और  विधानसभा चुनावों के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई थी । 

*मिल रही बधाई*


जितेन्द्र पाटिदार ने    मनोनीत होने पर पूर्व विधायक वालसिह मेडा , सुरेश मुथा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ,पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया का आभार व्यक्त करते किया है । वही  जितेंद्र पाटीदार को मनालाल  हाम्मड्ड, भरतलाल मुलेवा, जावेद लोधी, जीवन ठाकुर आदि ने  के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"