डेमो पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव
थांदला ,,,,,अगर आप ट्रेन का सफर कर रहे हैं तो कृपया रात को चैतन्य रहे र भोपाल से दाहोद चलने वाली डेमो पर कल रात अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया
जिसमें कई डेमो कोच के कांच फूटे आपको बता दें कि भोपाल से चलने वाली रात्रि में डेमो रतलाम से थांदला होते हुए गुजर रही थी कि अचानक ही भेरोगढ़ रेल्वे स्टेशन के बाद में डेमो पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया जिसमें एसी कोच एवं जनरल कोच के कई डिब्बे के खिड़की के काच फूटे कुछ यात्रियों को पत्थर भी लगा ज्यादा कोई जनहानि नहीं हुई भोपाल के ही परिवार थांदला उपाध्याय परिवार से मिलने आ रहे थे उन्हीं के कोच में यह हादसा हुवा परिजन ने आप बीती सुनाई ,,जब भी आप यात्रा करे तब यात्रा के दौरान आप को सचेत रहना होगा साथ ही अपनी खिड़कियां बंद करके ही रखना पड़ेगी जब भी आप यात्रा करें कृपया सावधानी जरूर बरते,,