श्रीमदभागवत महापुराण भगवान का ही स्वरुप है जब भगवान इस धराधाम से जाने लगे तो उदवजी नें कहा प्रभु मत जाइये धर्म की गति, मति विक्रत हो जावेगी- डॉ उमेशचंद्र शर्मा कथा व्यास.

Breaking Ticker

श्रीमदभागवत महापुराण भगवान का ही स्वरुप है जब भगवान इस धराधाम से जाने लगे तो उदवजी नें कहा प्रभु मत जाइये धर्म की गति, मति विक्रत हो जावेगी- डॉ उमेशचंद्र शर्मा कथा व्यास.

 श्रीमदभागवत महापुराण भगवान का ही स्वरुप है 

जब भगवान इस धराधाम से जाने लगे तो उदवजी नें कहा प्रभु मत जाइये धर्म की गति, मति विक्रत हो जावेगी-

डॉ उमेशचंद्र शर्मा कथा व्यास.

कथा के समापन पर नगर में निकली शोभा यात्रा 

मनोज उपाध्याय,


श्रीमदभागवत महापुराण भगवान का ही स्वरुप है जब भगवान इस धराधाम से जाने लगे तो उदवजी नें कहा प्रभु मत जाइये धर्म की गति, मति विक्रत हो जावेगी निर्गुण उपासना बहुत कठिन है आप तो बस यही रहिये तब भगवान नें श्री उदवजी से कहा अब में कही नहीं जावुंगा यही रहूँगा ऐसा कहते हुवे भगवान श्रीमदभागवत में प्रविष्ट हो गये इसलिए भागवत महापुराण को भगवान का साक्षात् स्वरुप माना गया है.


भागवत कथा का मूल मंत्र सदाचार है। जो इसे अपना लेता है, समाज उसे सम्मानित करता है। ऐसे व्यक्ति से भगवान भी प्रेम करते हैं। भागवत कथा में भक्ति ज्ञान, वैराग्य, ज्ञानयोग, कर्मयोग, समाजधर्म, स्त्रीधर्म, राजनीति का ज्ञान भरा है.

उक्त उदगार श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर कथा का वाचन कर रहे डॉ उमेशचंद्र शर्मा नें कही.

नगर में पिछले सप्ताह से मंदिरो में भागवत सप्ताह का आयोजन चल रहा है 

*सावरिया सेठ मन्दिर भागवदाचार्य   नरेश जी शर्मा ,लक्ष्मी नारायण मंदिर पण्डित श्री उमेश जी शर्मा, नर नारायण मंदिर पण्डित किशोर जी अचार्य बावड़ी मंदिर पण्डित विनोद जी भारद्वाज,श्री  बाके बिहारी मंदिर पण्डित जितेंद्र जी पाठक  कथा का रस पान करवाया वही 

अनन्त चतुर्दशी के पर्व पर नगर के कल्लाजी मंदिर के गादीपति गिरीश धानक, हिन्दू जागरण मंच के जिला सह सयोजक कमलेशजी भाजपा नेता एवं सहकारिता भारती मध्यप्रदेश के जिला मंत्री दिलीप डामोर पत्रकार निरंजन शर्मा, मुन्ना प्रजापत, रमेश कटारा व समस्त कार्यकर्त्ता नें श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, शान्ति आश्रम मंदिर, बावड़ी मंदिर, बाके बिहारी मंदिर, सांवरिया सेठ मंदिर पर ज़ा कर कथा वाचक पंडित द्वय का शाल श्रीफल दे कर सम्मान किया.

नगर में चल रही भागवत कथा का आज समापन है  दिलीप डामोर नें नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया की भागवत जी के समापन के अवसर पर नगर में विशाल भागवतजी की शोभायात्रा निकाली  समस्त भागवत प्रेमी शोभायात्रा में सम्मिलित हो कर धर्म लाभ लिया

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"