**पौथी - कलश यात्रा के साथ* *श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का हुआ शुभारंभ*
*श्रीमद् भागवत कथा सुनना ही हमारे अच्छे कर्मो का फल है- मानस बापू पं.धनराज जी*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। भजनों की धुन व किर्तन करते हुए निकली पौथी कलश यात्रा। महिलाओं और बालिकाओं ने अपने सिर पर कलश उठा रखे थे और मुख्य यजमान अभिभाषक मनोज पुरोहित अपने सिर पर पौथी लिए चल रहे थे। नगर के श्री तेजाजी मंदिर,राजापुरा से विशाल पौथी कलश यात्रा प्रारंभ हुई। ढोल ढमाकों के साथ गरबे खेलते हुए और नृत्य करते हुए यात्रा तेजाजी मंदिर से रामजी मंदिर पर पहुंची।
कलश यात्रा में बडी संख्या में पुरोहित परिवारजन और समाजजन तथा ईष्टमित्र उपस्थित रहे।कलश यात्रा रामजी मंदिर पर पहुंची वहां पर पुरोहित परिवार ने पौथी पूजन किया जिसके साथ ही श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। रामजी मंदिर, राम मोहल्ला पर बुधवार से 8 दिवसीय संगीतमय सर्व पित्र मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा 12 बजे प्रारंभ हुई। जिसका वाचन मालवांचल में मानस बापू के नाम से विख्यात परम पूज्य पं. धनराज जी के द्वारा किया जा रहा है।
भागवत भव से पार लगाती है
कथा के प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा के माहत्म पर प्रकाश डालते हुए मानस बापू ने कहा कि भागवत भव से पार लगाती है। यह किसी फल की प्राप्ती के लिए नहीं वरन श्रीमद् भागवत ही हमारे अच्छे कर्मो का फल है जो हम इसे सुन सके। भगवान कृष्ण का स्वरूप है भागवत।
श्रीमद् भागवत कथा का वाचन दिनांक 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होगा। पुरोहित परिवार ने सभी श्रद्वालुओं से अपील की है कि पितृ पक्ष में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में पधारकर धर्म लाभ लेवें।