क्षेत्र में पहली बार मालवा के प्रसिद्ध संत कथावाचक मानस बापू के मुखारविंद से 08 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भभागवत कथा का हो रहा आयोजन्

Breaking Ticker

क्षेत्र में पहली बार मालवा के प्रसिद्ध संत कथावाचक मानस बापू के मुखारविंद से 08 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भभागवत कथा का हो रहा आयोजन्

 *क्षेत्र  में पहली बार मालवा के प्रसिद्ध संत कथावाचक  मानस बापू के मुखारविंद से  08 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भभागवत कथा का हो रहा आयोजन्*

*वेद ,पुराणों ओर  सास्त्रो में  श्राद्ध पक्ष में पितृ मोक्षार्थ  धर्म कर्म का है  विधान*

  *विधिविधान से दे रहे निमन्त्रण, लेवे धर्म लाभ*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद । हिन्दू धर्म मे श्राद्ध पक्ष में  पितरों के निंमित मोक्षार्थ  क़ई प्रकार के धर्म, कर्म अनुष्ठान, , पिंड दान, गोदान ,ब्राह्मण पूजन, ओर कौवों को भोजन ओर तीर्थ क्षेत्र में तर्पण के विधान  हमारे वेद पुराणों ओर शाश्त्रो मे  बताए गए है ।


वही शाश्त्रो में  श्रीमद्भभागवत कथा पाठ करवाने की व्यवस्था बताई गई है ओर सनातनी परिवार वंशज अपने पितरों के निमित अपनी सामर्थ्य अनुसार इन कर्मकांड को करवाता है ।

*श्राद्ध पक्ष में 08 दिवसीय आयोजन होगा श्री राम मंदिर पर*



वैसे भी धर्म नगरी  पेटलावद में हर  दिन सामाजिक धार्मिक आयोजन सम्पन्न होते है। ईसी क्रम में आगामी 18 सितंबर से  प्रारम्भ होने वाले श्राद्ध पक्ष  मालवा प्रांत के प्रसिद्ध  सन्त ओर कथावाचक  परम् पूज्य पण्डित धनराज  जो कि मालवांचल में *मानस बापू* के नाम से विख्यात हे के  मुखारविंद  से नगर की अयोध्या श्री राम मंदिर पर    08 दिवसीय संगीतमय सर्व पित्र मोक्षार्थ संगीतमय श्रीमद्भभागवत  कथा का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर बुधवार से 24 सितंबर 24  मंगलवार  तक  दोपहर 12 से 04 बजे तक किया जा रहा है।


*पोथी   कलश यात्रा  के साथ होगी कथा की शुरुआत*

कथा की शुरुआत 18 सितंबर को सुबह 09 बजे श्री तेजाजी मन्दिर राजापुरा से विशाल पोथी कलशयात्रा के साथ होगी ।

               *दे रहे आमन्त्रण*


*इस आयोजन के लिए सर्वप्रथम समस्त देवालयों में विधि विधान से पूजन ओर  देवताओं को आमन्त्रण  पश्चात केबिनेट मंत्री,अभिभाषक संघ, लायन्स क्लब सेंट्रल, लायंस क्लब ग्रेटर, पत्रकारगण, नप, सहित जनप्रतिनिधियों ,क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ,ईस्ट, मित्र, परिजन ओर समाजजन को आमंत्रण पत्रिका देकर पुनीत आयोजन में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है ।



                   *लेवे धर्म लाभ*

वही उक्त धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति 24 सितंबर मंगलवार को  महाआरती के साथ होगी  समस्त धर्म प्रेमी जनता इस आयोजन में धर्म लाभ लेवे।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"